दिल्ली की प्रदूषण में मामूली सुधार, हालात अब भी 'बहुत खराब'

दिल्ली में शनिवार को पीएम2.5 और पीएम10 177 और 335 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया, जो शुक्रवार को क्रमश 216 और 393 इकाई देखा गया था.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
दिल्ली सरकार प्रदूषण के मुद्दे को सियासी वजहों से दे रही तूल : केन्द्र

सांकेतिक चित्र

राष्ट्रीय राजधानी और आस-पास के इलाकों में शनिवार शाम चार बजे तक वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में मामूली सुधार देखा गया, जो बीते दिन 370 के मुकाबले 340 दर्ज किया गया. सिस्टम ऑफ एयर क्वॉलिटी ऐंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के मुताबिक, पूरब दिशा से चल रही हवाओं ने पार्टिकल पोल्यूटेंट का छितराव करने में मदद की, जिससे एक्यूआई 'बहुत खराब' श्रेणी में बना रहा. हालांकि सोमवार तक प्रदूषण में वृद्धि होगी.

Advertisment

दिल्ली में शनिवार को पीएम2.5 और पीएम10 177 और 335 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया, जो शुक्रवार को क्रमश 216 और 393 इकाई देखा गया था.

हवा में सूक्ष्म प्रदूषकों में से एक पीएम2.5 की अनुमत सीमा राष्ट्रीय मानकों के मुताबिक 60 और अंतर्राष्ट्रीय मानकों के मुताबिक 25 इकाई होनी चाहिए.

और पढ़ें: प्रदूषण के कारण बढ़ रहे स्ट्रोक के मामले : विशेषज्ञ

सफर ने लोगों को सभी प्रकार की बाहरी शारीरिक गतिविधियों से बचने की सलाह दी है. जो लोग अस्थमा से पीड़ित हैं, उन्हें ज्यादा सजग रहना होगा.

Source : IANS

air quality Pollution delhi delhi pollution
      
Advertisment