/newsnation/media/media_files/2025/11/02/delhi-pollution-2025-11-02-23-32-59.jpg)
Delhi Pollution
Delhi Pollution: देश की राजधानी दिल्ली की एयर क्वालिटी इंडेक्स में दिन भर उतार-चढ़ाव जारी रहा. हवा की स्पीड स्थिर होने और धुंध छाने की वजह से सुबह एक्यूआई में काफी वृद्धि हुई. हालांकि, मौसम जैसे-जैसे खुलता गया वैसे-वैसे एक्यूआई में गिरावट आने लगी. केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली की मानें तो हाल-फिलहाल में प्रदूषण की स्थिति में अधिक सुधार देखने को नहीं मिलेगी.
स्विस ऐप आईक्यू एयर में सुबह करीब 10 बजे दिल्ली का एक्यूआई 467 था, ये अति गंभीर श्रेणी है. वहीं पांच बजे दिल्ली का एक्यूआई 180 दर्ज हुआ, जो मध्यम श्रेणी है. इसके बाद रात आठ बजे एक्यूआई 208 हो गया, जो खराब श्रेणी है. दिल्ली के अन्य इलाकों की स्थिति भी ऐप पर ऐसी ही रही.
सीपीसीबी के अनुसार, शाम चार बजे 24 घंटे का एक्यूआई 366 दर्ज किया गया है. ये शनिवार के 303 से 63 अंक अधिक है. सुबह 10 बजे ये आंकड़ा 388 हो गया, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है. सीपीसीबी के ऐप के अनुसार, समग्र एक्यूआई में शाम को आंशिक सुधार हुआ है. 38 एक्टिव एयर क्वालिटी निगरानी स्टेशनों में से 13 की रीडिंग गंभीर श्रेणी में थी. 19 स्टेशनों की रीडिंग बहुत खराब और छह स्टेशनों की रीडिंग खराब स्थिति में मिली.
निजी मौसम निगरानी कंपनी स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने बताया कि मौसम की स्थिति और हवा की रफ्तार एक्यूआईर में सुधार के लिए अहम है. रविवार को दोनों ही गिरे रहे. दिन में जैसे ही मौसम थोड़ी देर के लिए खुला और आसमान जैसे ही साफ हुआ, वैसे ही स्थिति में कुछ सुधार आया.
ऐसा रहा दिल्ली के विभिन्न इलाकों का एक्यूआई
- विवेक विहार- 412
- वजीरपुर- 427
- सीरीफोर्ट- 407
- रोहिणी- 408
- आर के पुरम- 416
- पूसा- 408
- नेहरू नगर- 405
- द्वारका सेक्टर 8- 408
- सीआरआरआई मथुरा रोड- 407
- चांदनी चौक- 416
- बुराड़ी- 402
- अशोक विहार- 407
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us