Delhi Pollution: दिल्ली के इन इलाकों में पॉल्यूशन का रेड अलर्ट, AQI 400 के पार, मॉनिटरिंग सेंटर पर खतरनाक आंकड़े

Delhi Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर हालात में पहुंच चुका है. कई जगहों पर AQI 400 के पार पहुंच गया है. कई इलाकों में पॉल्यूशन के रेड अलर्ट का ऐलान किया गया है.

Delhi Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर हालात में पहुंच चुका है. कई जगहों पर AQI 400 के पार पहुंच गया है. कई इलाकों में पॉल्यूशन के रेड अलर्ट का ऐलान किया गया है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
delhi pollution Level

delhi pollution Photograph: (ANI)

Delhi Pollution:  दिल्ली में प्रदूषण से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. अधिकतर इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI)   400 के पार पहुंच चुका है. बढ़ते प्रदूषण ने लोगों की चिंता बढ़ाई है. सरकार के तमाम प्रयासों के बाद भी स्थिति में किसी तरह का सुधार होता नहीं दिख रहा है. बताया जा रहा है कि ज्यादातर AQI मॉनिटरिंग सेंटर में रेड अलर्ट जारी किया गया है.  

Advertisment

इन दिनों दिल्ली की आबोहवा बेहद खराब हालात में है. पॉल्यूशन के साथ सर्दी तेजी से बढ़ रही है. बताया जा रहा है कि राजधानी में 39 एक्टिव AQI मॉनिटरिंग सेंटर में से 38 पर प्रदूषण का रेड अलर्ट जारी किया गया है. यहां पर AQI 300 से 500 के बीच पहुंच चुका है. प्रदूषण की मोटी चादर दिखाई दे रही है. इसके कारण लोगों को स्वास्थ्य की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. आंखों में जलन, सांस लेने में परेशानी हो रही है. इसके साथ गले में खराश की समस्या भी देखी जा रही है. 

बवाना का AQI 444 पहुंचा 

प्रदूषण का सबसे अधिक असर बच्चे, बुजुर्ग और सांस की गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों में दिखाई दे रहा है. आंकड़ों के तहत बुधवार को सुबह 6 बजे के आसपास बवाना AQI सबसे ज्यादा 444 दर्ज किया गया. सबसे कम AQI लोधी रोड का नोट किया गया है. ये 327 है. बवाना समेत दिल्ली के 38 इलाकों में AQI का स्तर बेहद खराब स्थिति में है. अशोक विहार में AQI-433, अलीपुर में AQI-383, आनंद विहार में AQI-417, अशोक विहार में AQI-433 है. वहीं आया नगर का AQI-373 पहुंच  गया है. बुराड़ी क्रॉसिंग का AQI-389 निकला है.

दिल्ली का AQI बना जानलेवा 

दिल्ली का AQI बना जानलेवा बन चुका है. ये बच्चों के साथ बुर्जगों के लिए बेहद खतरनाक है. चांदनी चौक का AQI-438 पहुंच गया है. मथुरा रोड का AQI-379, डाॅ करनी शूटिंग रेंज का AQI-385, डीटीयू का AQI-434 तक पहुंच गया है. वहीं द्वारका सेक्टर का AQI-385, IGI एयरपोर्ट का AQI-341, IHBAS दिलशाद गार्डन का AQI-319 तक है. ITO का AQI-381, जहांगीरपुरी का AQI-442, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम का AQI-379, मेजय ध्यानचंद स्टेडियम का AQI-351, मंदिर मार्ग का AQI- 377, मुंडका का AQI-406, नजफगढ़ का AQI-365 रही है. नरेला का AQI-425, नेहरू नगर का AQI-414 रिकॉर्ड किया गया है. आपको बता दें कि 300 से 500 के बीच AQI खतरनाक श्रेणी में पाया जाता है. 

delhi pollution delhi pollution control delhi pollution aqi
Advertisment