Advertisment

Delhi Pollution: राजधानी में इन जगहों पर प्रदूषण चरम पर, जानें कहां पर AQI 400 के पार पहुंचा

Delhi Pollution: आनंद विहार, आरके पुरम, आईजीआई हवाई अड्डे और द्वारका जैसे ऐरिया में सुबह 5 बजे AQI  का आंकड़ा 400 को क्रॉस कर गया. 

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
delhi pollution

delhi pollution( Photo Credit : social media)

Advertisment

Delhi Pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जहरीली हवा का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. बीते कई दिनों से पॉल्यूशन ने लोगों को परेशान कर रखा है. प्रदूषण को कम करने को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है. आज भी राजधानी में एयर क्वालिटी इंडेक्स गंभीर श्रेणी में है. सुबह 6 बजे दिल्ली का औसतन एक्यूआई 427 दर्ज किया गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, आनंद विहार, आरके पुरम, आईजीआई हवाई अड्डे और द्वारका जैसे ऐरिया में सुबह 5 बजे AQI  का आंकड़ा 400 को क्रॉस कर गया. 

सीपीसीबी के अनुसार, सुबह पांच बजे आनंद ​विहार में औसत AQI 447 रहा. आरके पुरम में एक्यूआई 465, आईजीआई हवाईअड्डे पर 467 और द्वारका में 490 दर्ज किया गया है. वहीं एक्यूआई अलीपुर में 411, बवाना में 459, इंडिया गेट 437 और ओखला में 452 दर्ज किया गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के निवासियों के राहत भरी खबर है कि हवा की गुणवत्ता गंभीर से थोड़ा कम है. सीपीसीबी के अनुसार, नोएडा सेक्टर-125 का AQI 352 है. वहीं ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-III में AQI 314 दर्ज किया गया है. 

सीपीसीबी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, हरियाणा के गुरुग्राम में, निवासियों के लिए किसी तरह की राहत नहीं दिखाई दे रही है. शुक्रवार सुबह 5 बजे सेक्टर-51 में AQI 444 रहा. वहीं दिल्ली का 24 घंटे का औसत AQI हर रोज शाम को 4 बजे दर्ज किया जाता है. यह गुरुवार को 419 रहा. बुधवार को यह 401 पर था. वहीं मंगलवार को यह 397, सोमवार को 358 और रविवार को 218 था. वहीं शनिवार को 220 और शुक्रवार को 279 पर था. पड़ोसी गाजियाबाद में 376 है। वहीं गुरुग्राम 363 रहा। ग्रेटर नोएडा पर एक्यूआई 340, नोएडा 355 और फरीदाबाद 424 में भी वायु गुणवत्ता बहुत खराब की गई.

गौरतलब है कि शून्य और 50 के बीच एक AQI को बेहतर माना जाता है। वहीं 51 और 100 के बीच इसे संतोषजनक कहा जा सकता है। 101 और 200 के बीच मध्यम श्रेणी का कहा गया है। वहीं 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच यह बहुत खराब है। 401 और 450 के बीच गंभीर और 450 से ऊपर गंभीर  माना जाता है

Source : News Nation Bureau

newsnation newsnationtv delhi pollution new delhi pollution Air Pollution in Delhi Delhi Pollution Control Committee data Delhi pollution News
Advertisment
Advertisment