दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शन के लिए लाल किले पर जमा हुए लोगों पर नजर रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया. ये लोग पुरानी दिल्ली में लाल किले से आईटीओ के पास शहीद पार्क तक जुलूस निकालने वाले थे. पुलिस ने कानून-व्यवस्था का हवाला देकर वाम समर्थित आइसा और स्वराज अभियान को संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में लाल किला से जुलूस निकालने की इजाजत नहीं दी. बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों को दरियागंज में निषादराज मार्ग पर बैरिकेड के जरिए रोका गया. इस दौरान उनके ऊपर ड्रोन से निगरानी की जा रही थी और पूरे घटनाक्रम की रिकॉर्डिंग की गई. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “घटनाक्रम की रिकॉर्डिंग के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया और कानून तथा व्यवस्था की स्थिति में जहां हालात हाथ से निकलेंगे, वहां रिकॉर्डिग से उन लोगों की पहचान करने में मदद मिलेगी, जिन्होंने हालात को बिगाड़ा.” पुलिस ने सीलमपुर इलाके में भी ड्रोन का इस्तेमाल किया, जहां मंगलवार को हिंसक प्रदर्शन हुए थे.
Source : Bhasha