Delhi Traffic Diversion: दिल्ली वालों के लिए ये जरूरी खबर है. क्योंकि मंगलवार यानी 5 अगस्त को घर से बाहर निकलने से पहले दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर देख लें. क्योंकि राजधानी के कई इलाकों में मंगलवार को ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है. जिसके चलते कई रास्ते बंद रहेंगे. ये ट्रैफिक एडवाइजरी सुबह आठ से साढे दस बजे तक लागू रहेगी. इस दौरान दिल्ली गेट और राजघाट समेत मध्य दिल्ली की कुछ प्रमुख सड़कों पर यातायात प्रतिबंध लागू रहेंगे. इस दौरान डब्ल्यू-पॉइंट, ए-पॉइंट आईटीओ चौक, बहादुर शाह जफर मार्ग, दिल्ली गेट, जवाहरलाल नेहरू मार्ग, राजघाट क्रॉसिंग, एमजीएम और आईपी मार्ग के अलावा कई सड़कों पर यातायात प्रतिबंध रहेगा.
जानें कहां-कहां लागू होगा डायवर्जन
दिल्ली यातायात पुलिस के मुताबिक, मंगलवार को राजधानी में आपात स्थिति के चलते डब्ल्यू-पॉइंट, ए-पॉइंट आईटीओ चौक, बीएसजेड मार्ग, दिल्ली गेट, जेएलएन मार्ग, राजघाट क्रॉसिंग, एमजीएम के अलावा आईपी मार्ग के आसपास के कैरिजवे और सर्विस रोड पर वाहनों का आवागमन नहीं होगा. इन इलाकों में डायवर्जन लागू होगा.
यहां खड़े नहीं कर पाएंगे अपने वाहन
इसके साथ की कुछ इलाकों में गाड़ी पार्क करने पर भी रोक रहेगी. एडवाइजरी के मुताबिक, बहादुरशाह जफर मार्ग, जेएलएन मार्ग और शांति वन से राजघाट की तरफ आईपी मार्ग तक रिंग रोड पर गाड़ियों की पार्किंग भी बंद रहेगी. इनके अलावा आईपी मार्ग (दोनों कैरिजवे) के साथ फ्लाईओवर को भी बंद किया जाएगा. अगर इन मार्गों पर कोई वाहन खड़ा मिलता है तो उनके खिलाफ कानून कार्रवाई की जाएगी. ऐसे में लोगों को वैकल्पिक मार्ग चुनने की सलाह दी गई है.
यातायात निर्देशों का करें पालन
ऐसे में यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह किया है. बता दें कि ट्रैफिक पुलिस ने इससे पहले सरिता विहार फ्लाईओवर (बदरपुर से आश्रम) के मरम्मत कार्य के चलते ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की थी. जिसके तहत 25 जुलाई से 8 अगस्त तक कैरिजवे का आधा हिस्सा बंद करने की बात कही गई थी. जबकि बाकी हिस्सा यातायात के लिए खुला हुआ है. बता दें कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस समय-समय पर राजधानी में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करती है. ये ट्रैफिक एडवाइजरी किसी राष्ट्रीय पर्व, किसी राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे या किसी विशेष आयोजन के वक्त जारी की जाती है.
ये भी पढ़ें: Brazil: ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति बोलसोनारो को किया गया हाउस अरेस्ट, जानें क्या है वजह?
ये भी पढ़ें: 'गिल के लिए कुछ तो लिखो', विराट कोहली ने अपने ट्वीट में नहीं किया शुभमन का जिक्र, लोगों ने कमेंट में कही ऐसी बात