/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/27/ankit-sharma-85.jpg)
आईबी अधिकारी अंकित शर्मा( Photo Credit : फाइल फोटो)
अंकित शर्मा हत्याकांड में दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने इस मामले में पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि पूछताछ के बाद कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं. पुलिस ने गुरुवार को इस मामले में सलमान नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया था.
Delhi: Five more people have been arrested in connection with Intelligence Bureau official Ankit Sharma's murder during #Delhiviolence last month. They have been identified as Firoz, Javed, Gulfam, Shoyaib, Anas. One Salman was arrested on Thursday and is in police custody.
— ANI (@ANI) March 14, 2020
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम फिरोज, जावेद, गुलफाम, शोएब और अनस हैं. इस सभी को सलमान से पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने हिंसा के दौरान अंकित शर्मा के ऊपर चाकू से वार किए थे. अंकित शर्मा के पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ है कि उसके ऊपर चाकू से 12 गहरे वार किए गए थे. यही वार उनकी मौत का कारण बने.
यह भी पढ़ेंः गुजरात में कोरोना से खतरनाक वायरस की एंट्री, इंजेक्शन देकर 4 को मारा
अंकित शर्मा की हत्या के बाद उन्हें नाले में फेंक दिया गया. अगले दिन अंकित की लाश पुलिस ने बरामद की. कपड़ों से उनकी पहचान की जा सकी. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस का सहारा लिया. पुलिस ने इसी के आधार पर सलमान को गिरफ्तार किया. पूछताछ में सलमान ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए. सलमान ने बताया कि उसने अंकित पर चाकू से वार किए थे.
Source : News Nation Bureau