Advertisment

दिल्ली पुलिस ने 1200 किग्रा अवैध पटाखे बरामद किये, 29 लोग गिरफ्तार

जिले में स्थिति का जायजा लेने और कड़ी निगरानी रखने के लिए विशेष टीमों को तैनात किया गया है।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
दिल्ली पुलिस ने 1200 किग्रा अवैध पटाखे बरामद किये, 29 लोग गिरफ्तार

दिल्ली में पटाखों समेत 29 लोग गिरफ्तार

Advertisment

दिल्ली पुलिस ने 1,200 किलोग्राम पटाखों समेत 13 जिलों से 29 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने 13 पुलिस जिलों के पुलिस उपायुक्त को निर्देश दिया था कि वह सुनिश्चित करें कि शहर में कहीं पटाखे तो नहीं बिके रहे हैं।

जिले में स्थिति का जायजा लेने और कड़ी निगरानी रखने के लिए विशेष टीमों को तैनात किया गया है।

दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी मधुर वर्मा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने 1,241 किग्रा पटाखे जब्त किए और 29 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

आंकड़ों के मुताबिक, सबसे अधिक उत्तरी जिले में आठ मामलों में पटाखे बेचने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने दक्षिण-पूर्व जिले से 368 किग्रा पटाखे, रोहिणी के सभी जिलों से अधिकतम 344.5 किलो पटाखे जब्त किये हैं।

और पढ़ें: त्रिपुरा गर्वनर का विवादित ट्वीट, अजान से की पटाखों के शोर की तुलना

दिल्ली पुलिस ने बाहरी जिले में मंगोलपुरी पुलिस स्टेशन पर तैनात दो कर्मचारियों को पटाखों की बिक्री रोक पाने में नाकाम रहने के आरोप में निलंबित कर दिया है।

गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर में सुप्रीम कोर्ट ने पटाखों की बिक्री पर रोक लगा दी है।

HIGHLIGHTS

  • पुलिस ने दक्षिण-पूर्व जिले से 368 किग्रा पटाखे, रोहिणी के सभी जिलों से अधिकतम 344.5 किलो पटाखे जब्त किये 
  • मंगोलपुरी पुलिस स्टेशन पर तैनात दो कर्मचारियों को पटाखों की बिक्री रोक पाने में नाकाम रहने पर निलंबित किया

Source : News Nation Bureau

Firecrackers delhi-police
Advertisment
Advertisment
Advertisment