/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/21/16-najeeb.jpg)
जेएनयू से लापता छात्र नजीब अहमद के बारे में अंग्रेजी अखवार के खबर को दिल्ली पुलिस ने खारिज करते हुए कहा है कि नजीब का आतंकी संगठन IS से कोई संबंध नहीं है। नजीब मामले की जांच कर रहे दिपेंद्र पाठक ने कहा, 'पुलिस की जांच में नजीब का IS से संबंध होने की कोई सबूत नहीं मिला है'
आपको बता दे टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक पुलिस ने नजीब के कमरे से जो लैपटॉप बरामद किया था उसके सर्च हिस्ट्री में सबसे ज्यादा आईएस की विचारधारा, कार्यशैली के बारे में सर्च किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक उसने कई आईएस से संबंधित वीडियो यूट्यूब पर देखे थे।
Any association with ISIS has not come up in Delhi Police's investigation: Dependra Pathak, Chief Spox Delhi Police on Najeeb Ahmed Case pic.twitter.com/H63Wk4NAaw
— ANI (@ANI_news) March 21, 2017
और पढ़ें: जेएनयू से गायब छात्र नजीब अहमद के परिवार वालों से फिरौती की मांग
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय से छात्र नजीब अहमद पिछले कई महीनों पहले से लापाता है। दिल्ली पुलिस ने नजीब की सूचना देने वालों के बारे में जानकारी देने वालों को 10 लाख रुपये का ईनाम दिए जाने की घोषणा की है।
और पढ़ें: रामजस विवाद: JNU के छात्र कन्हैया कुमार ABVP के खिलाफ मार्च में हुए शामिल
Source : News Nation Bureau