दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल सरकार को लौटाईं ड्यूटी में लगी DTC बसें

दिल्ली के सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को इन्हीं बसों से लाया और ले जाया जाता था. हालांकि पुलिस के पास अभी भी 200 से अधिक डीटीसी बसें बाकी हैं लेकिन सरकार ने उन्हें भी वापस करने को कहा है. 

author-image
Kuldeep Singh
New Update
dtc bus

दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल सरकार को लौटाईं ड्यूटी में लगी DTC बसें( Photo Credit : न्यूज नेशन)

केजरीवाल सरकार ने दिल्ली पुलिस से चुनाव ड्यूटी में लगी डीटीसी बसें वापस मांग ली है. दिल्ली सरकार के आदेश के बाद पुलिस ने 360 बसें वापस कर दी हैं. इन बसों का इस्तेमाल पुलिस ड्यूटी के लिए किया जा रहा था. दिल्ली के सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को इन्हीं बसों से लाया और ले जाया जाता था. हालांकि पुलिस के पास अभी भी 200 से अधिक डीटीसी बसें बाकी हैं लेकिन सरकार ने उन्हें भी वापस करने को कहा है. 

Advertisment

यह भी पढ़ेंः दिल्ली हाई कोर्ट ने खारिज की 26 जनवरी हिंसा मामले में जांच की याचिका

दिल्ली के सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर पिछले 70 दिनों से अधिक समय से किसान आंदोलन कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस की ओर से यहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस को डीटीसी की ओर से 576 बसें ड्यूटी के लिए दी गई थी. इनमें से 360 बसें डीटीसी को लौटा दी गई हैं. बताया जा रहा है कि परिवहन विभाग द्वारा सभी डीटीसी बस डिपो में ईमेल भेजा गया है कि सभी फौजियों, सीआरपीएफ और पुलिस वालों को बस से नीचे उतार दो और डिपो में लौटो. यही नहीं, डिपो में लौटने के लिए ड्राइवर को कंट्रोल रूम के ड्यूटी ऑफिसर के अधिकारियों के द्वारा बोला जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः भारत विरोधी ट्वीट करने वालों को लाइक कर रहे Twitter के सीईओ

दूसरी तरफ डीटीसी कर्मचारी एकता यूनियन को दिल्ली सरकार की इस मामले में साजिश नजर आ रही है. यूनियन के सदस्‍य मनोज शर्मा ने कहा कि इस तरह से हमारे फौजी, सीआरपीएफ और दिल्‍ली पुलिस के जवान को खुली हवा में रुकना पड़ेगा. जबकि असमाजिक तत्व भी दिल्ली पुलिस पर हमला कर सकते हैं. दिल्‍ली पुलिस की सेवा में डीटीसी की करीब 576 हरी बस लगी हुई हैं.

Source : News Nation Bureau

डीटीसी बस kisan-andolan DTC Bus अरविंद केजरीवाल सरकार delhi-police दिल्ली पुलिस Arvind Kejriwal Government
      
Advertisment