/newsnation/media/media_files/2025/08/02/street-dogs-2025-08-02-09-19-15.jpg)
Stray Dog Census Row: (Freepik)
Stray Dog Census Row: सोशल मीडिया पर इन दिनों खबरें चल रही है कि शिक्षकों से आवारा कुत्तों की गिनती करवाई जा रही है. ये जानकारी पूरी तरह से फर्जी और भ्रामक है. खुद दिल्ली के शिक्षा निदेशालय ने इसकी पुष्टि की है. साफ-साफ शब्दों में निदेशालय ने कह दिया है कि इस तरह का कोई भी आदेश कभी भी जारी नहीं किया गया है. ये शिक्षा विभाग और शिक्षकों की छवि को धूमिल करने की सुनियोजित कोशिश है.
दिल्ली पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
मामले में डायरेक्टोरेट ऑफ एजुकेशन, दिल्ली सरकार ने पुलिस से भी मामले की शिकायत की है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सोशल मीडिया पर फर्जी, गुमराह करने वाली और दुर्भावनापूर्ण जानकारी फैलाने और उसे बढ़ावा देने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है.
Based on the complaint filed by the Directorate of Education, Government of NCT of Delhi, Delhi Police special cell has registered an FIR in connection with the circulation and amplification of false, misleading and malicious information on social media pic.twitter.com/7BWv0XWovO
— ANI (@ANI) January 2, 2026
सोशल मीडिया अकाउंट्स की भी जानकारी दी
एक दिन पहले खबर आई थी कि दिल्ली सरकार द्वारा सिविल लाइंस थाने में उन सोशल मीडिया अकाउंट्स की भी जानकारी दी गई है, जो ऐसे झूठी खबरें फैला रहे हैं. विभाग ने मांग की थी कि दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए, जिससे ऐसी अफवाहों पर भविष्य में रोक लगाई जा सके.
अब जानें क्या है पूरा मामला
दिल्ली शिक्षा निदेशालय की निदेशक वेदिथा रेड्डी ने कहा कि शिक्षकों से आवारा कुत्तों की गिनती करवाने जैसा कोई भी आदेश विभाग ने जारी नहीं किया है. ये मामला सामान्य राजनीतिक आलोचना का नहीं है, ये शिक्षा व्यवस्था और शिक्षकों की साख को नुकसान पहुंचाने के लिए जानबूझकर किया जा रहा है. रेड्डी ने साफ कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
क्या बोले डीआईपी के निदेशक
मामले में DIP के निदेशक सुशील सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें कुछ लोग खुद को शिक्षक बता रहे हैं और कुत्तों की गिनती कर रहे हैं. कुछ वीडियो असली थे तो कुछ एआई से बनाए गए थे. ये पूरा दावा निराधार था, जिससे जनता में गलत संदेश गया और बेवजह आक्रोश पैदा हो गया.
#WATCH | Delhi: Sushil Singh, Director, Directorate of Information & Publicity says, "...A false narrative was circulated alleging that the government school teachers were directed to count stray dogs. Some recent videos, some genuine, some AI-generated, were circulated across… https://t.co/3O6AmX7pjCpic.twitter.com/Sdbj7kTXpc
— ANI (@ANI) January 1, 2026
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us