Jahangirpuri Violenceः दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा और आगजनी मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ तेज कर दी है. इस मामले में अभी तक पुलिस ने दंगा-फसाद, सरकारी आदेश के उल्लंघन, मारपीट और हत्या की कोशिश आदि के तहत मुकदमा दर्ज कर 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है. गिरफ्तार लोगों में मुख्य आरोपी अंसार भी शामिल है. इसके साथ ही पुलिस आरोपी असलम को गिरफ्तार करने के साथ ही इसके पास पिस्टल भी बरामद किया है. आरोप है कि इसी पिस्टल से पुलिस वालों पर फायरिंग की गई थी. इस बीच दिल्ली पुलिस के घायल सब इंस्पेक्टर ने बताया कि गोली भीड़ में से चलाई गई, जो उन्हें लग गई. उन्होंने बताया कि दोनों तरफ से एक-एक हजार लोगों की भीड़ थी. दोनों तरफ से पथराव हो रहा था.
100 के करीब वीडियो आए सामने
गौरतलब है कि पुलिस को हिंसा से जुड़े 100 के करीब वीडियो भी मिले हैं. इन वीडियो के आधार पर पुलिस इन आरोपियों की पहचान करने में जुटी है. इसके साथ ही स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच की टीम भी मामले की जांच कर रही है. सूत्रों के मुताबिक जांच इस बात को लेकर की जा रही है कि क्या ये हिंसा साजिश जे तहत की गई या फिर भड़काऊ नारेबाजी और झगड़े के बाद अचानक से हुई. कौन-कौन लोग भीड़ को उकसने में शामिल थे, इसकी भी जांच की जा रही है. गौरतलब है कि पुलिस को वीडियो सबूत देकर दोनों ही समाज के लोगों ने एक दूसरे पर हिंसा करने के आरोप लगाए हैं.
8 पुलिसकर्मियों समेत 9 घायल
हिंसा के दौरान कुल 9 लोग घायल हो गए . घायलों में 8 पुलिसकर्मी और एक आम नागरिक शामिल है. सभी घायलों को बीजेआरएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सभी हालत स्थिर बनी हुई है. घायलों में से एक सब इंस्पेक्टर को गोली लगी है. हालांकि, उनकी हालत भी खतरे से बाहर है. उसकी हालत स्थिर है. पुलिस के मुताबिक, जांच जारी है. दिल्ली पुलिस के घायल सब इंस्पेक्टर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि गोली भीड़ में से चलाई गई, जो उन्हें लग गई. उन्होंने बताया कि दोनों तरफ से एक-एक हजार लोगों की भीड़ थी. दोनों तरफ से पथराव हो रहा था.
ये है एफआईआर मजमून
एफआईआर में साफ तौर पर लिखा है कि हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली गई शोभायात्रा विभिन्न इलाकों से शांतिपूर्ण तरीके से निकली, लेकिन जैसे ही सी ब्लॉक मस्जिद के पास पहुंची तो अंसार नाम का एक शख्स अपने कुछ साथियों के साथ वहां पहुंचा और शोभायात्रा में शामिल लोगों से बहस करने लगा. शोभा यात्रा की सुरक्षा बंदोबस्त में लगे पुलिसकर्मियों ने उन लोगों को अलग किया और वापस भेज दिया, लेकिन कुछ देर में फिर दोनों पक्षों से नारेबाजी और भिड़ंत हो गई. दर्ज की गई प्राथमिकी में यह भी लिखा है कि लगातार पथराव किया गया और इसी बीच फायरिंग भी हुई.
घायल एसआई ने बताया दोनों ओर से हुई पत्थरबाजी
दिल्ली पुलिस के घायल सब इंस्पेक्टर ने बताया कि गोली भीड़ में से चलाई गई, जो उन्हें लग गई. उन्होंने बताया कि दोनों तरफ से एक-एक हजार लोगों की भीड़ थी. दोनों तरफ से पथराव हो रहा था.
ये भी पढ़ेंः पाक वायुसेना ने अफगानिस्तान पर बरसाए बम, महिलाओं और बच्चों समेत 30 की मौत
संवेदनशील इलाकों में बढ़ाई गई सुरक्षा
दिल्ली के पुलिस कमिश्नर ने ट्वीट कर कहा है कि उत्तर पश्चिमी जिले में हुई घटना में स्थिति पूरी तरह काबू में है. पर्याप्त संख्या में अतिरिक्त पुलिस बल को जहांगीरपुरी और अन्य संवेदनशील इलाकों में तैनात कर दिया गया है. उन्होंने ये भी लिखा कि उच्च पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वो इलाके में सघन पेट्रोलिंग करें और हालात पर लगातार नजर रखें. पुलिस कमिश्नर ने चेतावनी दी कि अगर कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की कोई भी कोशिश करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अफवाह और फेक न्यूज पर ध्यान न देने की अपील की है.
LG ने की हिंसा की निंदा, बोले, हिंसा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा
जहांगीरपुरी हिंसा की दिल्ली के उपराज्यपाल ने निंदा की है. उन्होंने कहा है कि हिंसा करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा, किसी हिंसा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. इसके साथ ही दिल्ली के उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी इस मामले पर बात की है.
HIGHLIGHTS
- हनुमान जयंती पर जहांगीरपुरी में हिंसा की जांच शुरू
अब तक 14 गिरफ्तार, 10 को लिया गया हिरासत में
घायल एसआई बोले, दोनों तरफ से हुई पत्थरबाजी