/newsnation/media/post_attachments/images/2021/08/13/untitled-44.jpg)
delhi police( Photo Credit : News Nation)
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई है. यहां दिल्ली पुलिस ने 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस से पहले बड़ी आतंकी साजिश का खुलासा किया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शुक्रवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चार में से तीन आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, जबकि एक दिल्ली का निवासी है. पुलिस के अनुसार आरोपियों के पास से 55 पिस्टल और 50 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. आरोपी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों में राजबीर सिंह और धीरज हाथरस के रहने वाले हैं, जबकि विनोद भोला फिरोजाबाद से है. वहीं धर्मेंद्र दिल्ली में रहता है.
Delhi | Four members of inter-state arms trafficking rackets were arrested from different locations.
"55 illegal pistols, 50 live cartridges were recovered. A mobile phone and SIM cards were seized," police said. pic.twitter.com/0slNPfeiPT
— ANI (@ANI) August 13, 2021
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से एक कुख्यात कौशल गिरोह का करीबी सहयोगी है और हरियाणा और दिल्ली में दर्ज दो हत्या के मामलों में वांछित था.
Source : Avneesh Chaudhary