logo-image

दिल्ली पुलिस ने लाल किला हिंसा के आरोपी दीप सिद्धू पर रखा 5 लाख रुपये का इनाम

दिल्ली पुलिस ने बुधवार को दीप सिद्धू पर 5 लाख रुपये का इनाम रख दिया है. बता दें कि इससे ठीक पहले दिल्ली पुलिस ने पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू पर 1 लाख रुपये का इनाम रखा था.

Updated on: 03 Feb 2021, 12:32 PM

नई दिल्ली:

26 जनवरी के मौके पर दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान आंदोलनकारी किसानों ने लाल किले पर कब्जा कर लिया था. उपद्रवियों ने लाल किले पर न सिर्फ तिरंगे का अपमान किया था बल्कि अपना झंडा भी फहरा दिया था. लाल किले पर झंडा फहराने और हिंसा फैलाने के मुख्य आरोपी दीप सिद्धू के खिलाफ दिल्ली में एफआईआर दर्ज की गई है.

दीप सिद्धू के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद दिल्ली पुलिस ने उसकी तलाश तेज कर दी है. दिल्ली पुलिस ने बुधवार को दीप सिद्धू पर 5 लाख रुपये का इनाम रख दिया है. बता दें कि इससे ठीक पहले दिल्ली पुलिस ने पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू पर 1 लाख रुपये का इनाम रखा था.

दिल्ली हिंसा के मामले में पुलिस ने दीप सिद्धू के अलावा गुरजोत सिंह, गुरजंत सिंह पर एक-एक लाख रुपये का इनाम रखा है. वहीं दूसरी ओर, जजबीर सिंह, बूटा सिंह, सुखदेव सिंह और इकबाल सिंह पर 50-50 हजार रुपये का इनाम रखा गया है.