Republic Day से पहले दिल्ली पुलिस ने जारी की आतंकियों की तस्वीर, दिल्ली का मोहम्मद रेहान भी लिस्ट में

Republic Day: दिल्ली पुलिस ने रिपब्लिक डे कार्यक्रम से पहले आतंकियों की तस्वीरें जारी की हैं, जिसमें एक आतंकी दिल्ली का रहने वाला है. उसका नाम मोहम्मद रेहान है.

Republic Day: दिल्ली पुलिस ने रिपब्लिक डे कार्यक्रम से पहले आतंकियों की तस्वीरें जारी की हैं, जिसमें एक आतंकी दिल्ली का रहने वाला है. उसका नाम मोहम्मद रेहान है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Delhi Police Issued list of Terrorist before Republic Day Delhi Mohammed Rehan

26 जनवरी को 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर देश की राजधानी दिल्ली में खास समारोह होने वाला है. उससे पहले दिल्ली पुलिस ने दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया है. दिल्ली पुलिस ने समारोह से पहले आतंकवादियों की तस्वीरें जारी की है. खास बात है कि पुलिस ने पहली बार दिल्ली के ही एक वांछित आतंकी मोहम्मद रेहान की फोटो भी जारी की है. पुलिस के अनुसार, रेहान दिल्ली का रहने वाला है और अल-कायदा इन द इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) से जुड़ा हुआ आतंकी है. दिल्ली पुलिस और खुफिया एजेंसी लंबे वक्त से उसे तलाश रही हैं. 

Advertisment

दिल्ली पुलिस की मानें तो खूफिया एजेंसियों को कई आतंकी धमकियों के इनपुट मिले हैं, जिस वजह से कर्तव्य पथ और पूरे नई दिल्ली में बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है. खास बात है कि इस साल गणतंत्र दिवस परेड में अतिथियों के बैठने के स्थान पर उनके नाम की बजाए नदियों के नाम लिखे जाएंगे. 

दिल्ली में 10 हजार जवान तैनात

नई दिल्ली के एडिशनल पुलिस कमिशनर देवेश कुमार महला ने बताया कि कर्तव्य पथ क्षेत्र में दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. पूरा इलाका सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में है. कार्यक्रम के दौरान, दिल्ली में 10 हजार पुलिसकर्मी तैनात रहने वाले हैं. सुरक्षा व्यवस्था के लिए अब तक नौ बार ब्रीफिंग और रिहर्सल की जा चुकी है. हवाई माध्यम से निगरानी के लिए एंटी ड्रोन यूनिट्स तैनात की गईं हैं. ऊंची बिल्डिंगों पर स्नाइपर टीमों को तैनात किया गया है. 100 प्रतिशत सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गेस्टहाउस, होटलों, किरायेदारों और नौकरों का वेरिफिकेशन किया जा रहा हैं. समारोह में शामिल होने वाले लोगों को तीन बार मेटल डिटेक्टर डोर फ्रेम से कम से कम तीन बार गुजरना होगा. वाहनों की भी कड़ी जांच की जाएगी. 

दिल्ली पुलिस और दिल्ली मेट्रो ने की अपील

कंट्रोल रूम के एसआई कुलदीप यादव ने कहा था कि करीब एक हजार ऐसे कैमरे लगाए गए हैं, जो एआई और एफआरएस सिस्टम से जुड़े हुए हैं. इनकी मदद से संदिग्ध व्यक्ति और चोरी की गाड़ी मिलने पर अलर्ट भेजा जाएगा. दिल्ली पुलिस और दिल्ली मेट्रो ने अतिथियों और आम लोगों से अपील की है कि वे सिर्फ तय रास्तों का ही इस्तेमाल करें. 

कार्यक्रम में इन सब चीजों की रोक

सुरक्षा के लिहाज से कार्यक्रम स्थल पर बैग, खाने के सामान, पावर बैंक, पानी की बोतलें और अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं के ले जाने पर रोक है. नागरिकों से दिल्ली पुलिस ने कहा है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत 112 नंबर पर कॉल कर के दें.  

Republic Day
Advertisment