दिल्ली के चितरंजन पार्क में इंसपेक्टर कौशल गांगुली ने खुद को मारी गोली

मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
दिल्ली के चितरंजन पार्क में इंसपेक्टर कौशल गांगुली ने खुद को मारी गोली

दिल्ली के चितरंजन पार्क स्थित पुलिस स्टेशन में इंसपेक्टर कौशल गांगुली ने कथित रुप से बुधवार को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। हालांकि मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
जिला जांच इकाई के साथ तैनात कुशल गांगुली ने शाम लगभग 5.50 बजे अपने नाम रिवाल्वर जारी कराया, और 10 मिनट बाद उसने वाशरूम के अंदर खुद को गोली मार ली।

Advertisment

पुलिस उपायुक्त रोमिल बनिया ने कहा कि 1997 बैच के अधिकारी ने गुरुवार के शब-ए-बारात के दौरान सुरक्षा बंदोबस्त का जिक्र कर रिवाल्वर जारी कराया था।

इंस्पेक्टर को एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। 

IANS इनपुट के साथ।

आईपीएल से जुड़ी सभी ख़बर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

cop suicide death delhi CR Park
      
Advertisment