दिल्ली के चितरंजन पार्क स्थित पुलिस स्टेशन में इंसपेक्टर कौशल गांगुली ने कथित रुप से बुधवार को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। हालांकि मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
जिला जांच इकाई के साथ तैनात कुशल गांगुली ने शाम लगभग 5.50 बजे अपने नाम रिवाल्वर जारी कराया, और 10 मिनट बाद उसने वाशरूम के अंदर खुद को गोली मार ली।
पुलिस उपायुक्त रोमिल बनिया ने कहा कि 1997 बैच के अधिकारी ने गुरुवार के शब-ए-बारात के दौरान सुरक्षा बंदोबस्त का जिक्र कर रिवाल्वर जारी कराया था।
#Visuals: A Delhi police inspector, Kaushal Ganguly allegedly shot himself dead at CR Park police station, no suicide note found so far. pic.twitter.com/JbrXyBz4u6
— ANI (@ANI_news) May 10, 2017
इंस्पेक्टर को एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
IANS इनपुट के साथ।
आईपीएल से जुड़ी सभी ख़बर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau