मिनी ट्रक की चपेट में आने से दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल की मौत

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार में रविवार को एक मिनी ट्रक की कथित तौर पर चपेट में आने से दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी.

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार में रविवार को एक मिनी ट्रक की कथित तौर पर चपेट में आने से दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी.

author-image
Sushil Kumar
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार में रविवार को एक मिनी ट्रक की कथित तौर पर चपेट में आने से दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दुर्गेश कुमार (40) प्रीत विहार पुलिस स्टेशन में तैनात थे. मिनी ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के अनुसार, अपनी बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार कुमार को श्मशान घाट के पास मिनी ट्रक ने कथित तौर पर टक्कर मार दी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुमार को डॉ. हेगडेवार अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पूर्वी) वेद प्रकाश सूर्या ने कहा, ‘‘हमने मामला दर्ज कर लिया है और चालक को गिरफ्तार किया है.’’ उन्होंने बताया कि चालक की पहचान यहां के सबोली गांव निवासी नरेश कुमार के रूप में हुई है.

Advertisment

Source : Agency

delhi-police Head Constable mini truck
Advertisment