logo-image

दिल्ली: खान मार्केट इलाके में बम की खबर से हड़कंप, पुलिस चला रही तलाशी अभियान

दिल्ली पुलिस को शुक्रवार सुबह एक फोन कॉल द्वारा खान मार्केट इलाके में बम होने की सूचना मिली।

Updated on: 15 Dec 2017, 10:06 AM

नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस को शुक्रवार सुबह एक फोन कॉल द्वारा खान मार्केट इलाके में बम होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस डॉग स्कवॉड टीम और बम निरोधक दस्ते के साथ खान मार्केट पहुंची। हालांकि पुलिस के अनुसार अभी तक वहां कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

पुलिस का कहना है कि मादीपुर में दीपक नाम का शख्स रहता है, जिसके वॉट्सएप पर अमेरिका के एक नंबर से मैसेज आया कि आज शाम 4 बजे दिल्ली के खान मार्केट में बम ब्लास्ट होगा।

दीपक ने ये जानकारी दिल्ली पुलिस को दी। इसके बाद आज सुबह 7 बजे से खान मार्केट में सर्च ऑपरेशन चल रहा है।  दिल्ली पुलिस को अभी तक कुछ भी नहीं मिला है।

पुलिस ने इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी है। साथ ही वहां शाम तक सर्च ऑपेरशन चलाएगी।

यह भी पढ़ें : हैदराबाद : क्रिकेट के दो सट्टेबाज गिरोहों का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार