दिल्ली पुलिस की नई पहल, 'ड्रोन दीदी' संभालेंगी भीड़भाड़ वाले बाजारों की सुरक्षा

दिल्ली पुलिस की नई पहल 'नेत्र–नेतृत्व–नारी' के तहत महिला कांस्टेबल्स को ड्रोन संचालन की ट्रेनिंग देकर 'ड्रोन दीदी' बनाया गया है. ये महिलाएं तिलक नगर, राजौरी गार्डन जैसे भीड़भाड़ वाले बाजारों में हवाई निगरानी कर रही हैं.

दिल्ली पुलिस की नई पहल 'नेत्र–नेतृत्व–नारी' के तहत महिला कांस्टेबल्स को ड्रोन संचालन की ट्रेनिंग देकर 'ड्रोन दीदी' बनाया गया है. ये महिलाएं तिलक नगर, राजौरी गार्डन जैसे भीड़भाड़ वाले बाजारों में हवाई निगरानी कर रही हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
drone news delhi

ड्रोन से निगरानी Photograph: (Meta AI)

दिल्ली पुलिस के वेस्ट डिस्ट्रिक्ट ने एक अनोखी और तकनीक-आधारित पहल की शुरुआत की है जिसका नाम है "नेत्र–नेतृत्व–नारी" (Vision–Leadership–Women). यह देश में अपनी तरह की पहली योजना है, जिसमें महिला कांस्टेबल्स को ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग दी गई है, ताकि वे त्योहारों के मौसम में भीड़भाड़ वाले बाजारों में सुरक्षा संभाल सकें.

Advertisment

कहां-कहां हो रही है निगरानी? 

इन महिला पुलिसकर्मियों को अब प्यार से "ड्रोन दीदी" कहा जा रहा है. वे अब दिल्ली के व्यस्त बाजारों जैसे तिलक नगर, राजौरी गार्डन, मोती नगर और कीर्ति नगर में ऊंचाई से निगरानी कर रही हैं.

ड्रोन से निगरानी

ये ड्रोन भीड़ की गतिविधियों पर नजर रखते हैं. कोई संदिग्ध हरकत, झगड़ा, या ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति को तुरंत कैमरे में कैद किया जाता है. लाइव फुटेज सीधे पुलिस कंट्रोल रूम में भेजा जाता है. इससे मैदान में तैनात पुलिस बल को तुरंत निर्देश मिलते हैं, जिससे रिएक्शन टाइम काफी कम हो गया है.

ये भी पढ़ें- Delhi Traffic Advisory: दिवाली पर दिल्ली-NCR के इन इलाकों में लागू रहेगा डायवर्जन, यहां देखें लिस्ट

महिला सशक्तिकरण और आधुनिक पुलिसिंग का बेहतरीन मेल

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह पहल महिला सशक्तिकरण और तकनीक-आधारित पुलिसिंग दोनों का बेहतरीन उदाहरण है. महिलाएं अब सिर्फ कागजी कार्रवाई या डेस्क ड्यूटी तक सीमित नहीं रहीं, बल्कि उन्नत तकनीकों की संचालनकर्ता बनकर आगे आ रही हैं.  यह योजना देश भर की पुलिस के लिए एक मॉडल और प्रेरणा बन सकती है, जहां महिलाएं सुरक्षा के मोर्चे पर नेतृत्व करती नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, बोले- सेना और पुलिस का एक ही मिशन

Latest Delhi News in Hindi Delhi News Latest Delhi NCR News in Hindi Delhi NCR News Delhi NCR News in Hindi delhi-police
Advertisment