/newsnation/media/media_files/2025/10/21/drone-news-delhi-2025-10-21-17-52-55.jpg)
ड्रोन से निगरानी Photograph: (Meta AI)
दिल्ली पुलिस के वेस्ट डिस्ट्रिक्ट ने एक अनोखी और तकनीक-आधारित पहल की शुरुआत की है जिसका नाम है "नेत्र–नेतृत्व–नारी" (Vision–Leadership–Women). यह देश में अपनी तरह की पहली योजना है, जिसमें महिला कांस्टेबल्स को ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग दी गई है, ताकि वे त्योहारों के मौसम में भीड़भाड़ वाले बाजारों में सुरक्षा संभाल सकें.
कहां-कहां हो रही है निगरानी?
इन महिला पुलिसकर्मियों को अब प्यार से "ड्रोन दीदी" कहा जा रहा है. वे अब दिल्ली के व्यस्त बाजारों जैसे तिलक नगर, राजौरी गार्डन, मोती नगर और कीर्ति नगर में ऊंचाई से निगरानी कर रही हैं.
ड्रोन से निगरानी
ये ड्रोन भीड़ की गतिविधियों पर नजर रखते हैं. कोई संदिग्ध हरकत, झगड़ा, या ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति को तुरंत कैमरे में कैद किया जाता है. लाइव फुटेज सीधे पुलिस कंट्रोल रूम में भेजा जाता है. इससे मैदान में तैनात पुलिस बल को तुरंत निर्देश मिलते हैं, जिससे रिएक्शन टाइम काफी कम हो गया है.
ये भी पढ़ें- Delhi Traffic Advisory: दिवाली पर दिल्ली-NCR के इन इलाकों में लागू रहेगा डायवर्जन, यहां देखें लिस्ट
महिला सशक्तिकरण और आधुनिक पुलिसिंग का बेहतरीन मेल
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह पहल महिला सशक्तिकरण और तकनीक-आधारित पुलिसिंग दोनों का बेहतरीन उदाहरण है. महिलाएं अब सिर्फ कागजी कार्रवाई या डेस्क ड्यूटी तक सीमित नहीं रहीं, बल्कि उन्नत तकनीकों की संचालनकर्ता बनकर आगे आ रही हैं. यह योजना देश भर की पुलिस के लिए एक मॉडल और प्रेरणा बन सकती है, जहां महिलाएं सुरक्षा के मोर्चे पर नेतृत्व करती नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, बोले- सेना और पुलिस का एक ही मिशन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us