/newsnation/media/post_attachments/images/2016/09/18/27-Amantulla-Khan.jpg)
Amantulla Khan
इस मामले में ‘आप’ विधायक अमानतुल्ला खान जब जामिया नगर पुलिस स्टेशन सरेंडर करने पहुंचे तो पुलिस ने गिरफ्तार करने से मना कर दिया। पुलिस ने कहा कि जब जरूरत होगी तब विधायक को गिरफ्तार किया जाएगा। हालांकि पुलिस ने थाने पहुंचे विधायक से काफी देर तक पूछताछ भी की।
दरअसल आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान रविवार को सैकड़ों समर्थकों के साथ जामिया नगर पुलिस स्टेशन सरेंडर करने पहुंचे थे। लेकिन पुलिस ने तकरीबन डेढ़ घंटे की पूछताछ के बाद विधायक को रिहा कर दिया।
पुलिस ने कहा कि विधायक अमानतुल्ला खान जांच में सहयोग कर रहे हैं इसलिए फिलहाल गिरफ़्तारी की जरूरत नहीं है। हालांकि मामले की जांच जारी है औरअगर जरूरत पड़ी तो विधायक को गिरफ्तार किया जाएगा।
वहीं विधायक अमानतुल्ला खान ने इसे सच्चाई और अवाम की जीत बताते हुए कहा कि वो पूरी तरह निर्दोष है।
Source : News Nation Bureau