Delhi Police: 50 लाख की लूट के केस में शामिल तीन लोगों को अरेस्ट किया

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने सोमवार को तीन लोगों को गीता कॉलोनी में हुई डकैती में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है. डीसीपी (क्राइम) रोहित मीणा ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान फाजिल उर्फ सलमान, अरुण कुमार और बचन तोमर के रूप में हुई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक दिसंबर को गीता कॉलोनी में एक दुकान से 50 लाख रुपये के सोने के गहने लूट लिए थे. जिसकी सूचना पुलिस को मिली थी. जौहरी विकास मेहरा ने पुलिस को बताया कि वह घर जा रहा था, तभी दो बाइकों पर सवार पांच लोगों ने उस पर हमला कर दिया.

author-image
IANS
New Update
Delhi Police

(source : IANS)( Photo Credit : Twitter )

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने सोमवार को तीन लोगों को गीता कॉलोनी में हुई डकैती में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है. डीसीपी (क्राइम) रोहित मीणा ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान फाजिल उर्फ सलमान, अरुण कुमार और बचन तोमर के रूप में हुई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक दिसंबर को गीता कॉलोनी में एक दुकान से 50 लाख रुपये के सोने के गहने लूट लिए थे. जिसकी सूचना पुलिस को मिली थी. जौहरी विकास मेहरा ने पुलिस को बताया कि वह घर जा रहा था, तभी दो बाइकों पर सवार पांच लोगों ने उस पर हमला कर दिया.

Advertisment

इंस्पेक्टर अरुण सिंधु को लुटेरों के बारे में सूचना मिली. डीसीपी ने तत्काल टीम गठित कर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में खुलासा हुआ कि डकैती में विजय यादव, पप्पू, प्रमोद और राजेश भी शामिल थे. सभी विजय और राजेश को जानते थे और उन्होंने डकैती को अंजाम देने की योजना बनाई. विजय को जौहरी के बारे में कुछ जानकारी थी और उसकी कार का नंबर भी उसे पता था.

पुलिस ने कहा कि डकैती के दिन फाजिल ने चांदनी चौक से विकास मेहरा की कार का पीछा किया और अपने साथियों को कार की लोकेशन के बारे में बताता रहा. रास्ते में उन्होंने उसकी कार को बंदूक की नोंक पर रोक लिया. इसी दौरान उन्होंने गीता कॉलोनी में दुकान से 50 लाख रुपये के सोने के गहने लूटे और फरार हो गए थे.

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

delhi-police 50 lakhs robbery Delhi News three people arrested
      
Advertisment