दिल्ली पुलिस ने दबोचा खूंखार बदमाश,16 सनसनीखेज वारदातों का पर्दाफाश

एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने आगे कहा, 'आरोपी को बेगमपुर थाने के झपटमार निरोधक दस्ते की टीम ने दबोचा. घटना के वक्त बदमाश मेहताब एक शख्स का मोबाइल लूटने की कोशिश कर रहा था.'

एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने आगे कहा, 'आरोपी को बेगमपुर थाने के झपटमार निरोधक दस्ते की टीम ने दबोचा. घटना के वक्त बदमाश मेहताब एक शख्स का मोबाइल लूटने की कोशिश कर रहा था.'

author-image
Aditi Sharma
New Update
उत्तर प्रदेश : विस्फोट करने की धमकी देने के मामले में शख्स गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने दबोचा खूंखार बदमाश( Photo Credit : फाइल फोटो)

दिल्ली के रोहिणी जिला पुलिस ने बेगमपुर इलाके से एक खूंखार बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश का नाम मेहताब (21) है. यह बदमाश बबाना की जेजे कालोनी का रहने वाला है. मेहताब की गिरफ्तारी से करीब 16 सनसनीखेज वारदातों का पर्दाफाश हो गया है. शुक्रवार रात यह जानकारी रोहिणी जिले के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त शंखधर मिश्रा (एस.डी. मिश्रा) ने दी.

Advertisment

एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने आगे कहा, 'आरोपी को बेगमपुर थाने के झपटमार निरोधक दस्ते की टीम ने दबोचा. घटना के वक्त बदमाश मेहताब एक शख्स का मोबाइल लूटने की कोशिश कर रहा था.'

मिश्रा के अनुसार, 'पकड़े गए बदमाश के पास से 8 कीमती मोबाइल फोन, चोरी की हुई पल्सर मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है. यह मोटरसाइकिल कुछ वक्त पहले पश्चिमी दिल्ली जिले के तिलक नगर थाना इलाके से चुराई गई थी. आरोपी की गिरफ्तारी से जो मामले खुले हैं, उनमें थाना आदर्शनगर, शालीमार बाग, तिलक नगर और बेगमपुर के मामले भी शामिल हैं. पूछताछ में बदमाश ने कबूल किया कि वो थाना नरेला इंडस्ट्रियल एरिया का घोषित बदमाश है

Source : IANS

delhi-police Delhi News Crime news
Advertisment