New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/22/delhipolicearrestedmanwhothreatmessageagainstkejriwal-80.jpg)
Delhi Police Arrested Man who threat message against Kejriwal ( Photo Credit : Twitter )
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Delhi Police Arrested Man who threat message against Kejriwal ( Photo Credit : Twitter )
Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां मेट्रो स्टेशन पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को धमकी भरा संदेश लिखने वाला शख्स गिरफ्तार कर लिया गया है. दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उस व्यक्ति को गिरफ्त में ले लिया है जिसने दिल्ली के राजीव चौक स्थित मेट्रो स्टेशन पर सीएम केजरीवाल को धमकी देने वाला संदेश लिखा था. मिली जानकारी के मुताबिक इस शख्स का नाम अंकित बताया जा रहा है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
कौन है अंकित गोयल
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सीएम केजरीवाल के खिलाफ धमकी वाला संदेश लिखने वाला शख्स अंकित गोयल बरेली का निवासी है. 32 वर्षीय अंकित बरेली से ग्रेटर नोएडा अपने मकान की रजिस्ट्री करवाने के लिए आया था.
यह भी पढ़ें - Pune Car Accident: पुणे हादसे में किशोर के पिता की आज कोर्ट में पेशी, जानें पूरे मामले में अब तक क्या-क्या हुआ?
फाइव स्टार होटल में रुका था अंकित
घर की रजिस्ट्री करवाने आया अंकित एक फाइव स्टार होटल में ठहरा था. इसके बाद वह दिल्ली मेट्रो स्टेशन राजीव चौक गया और यहीं पर उसने सीएम केजरीवाल के नाम धमकी भरा संदेश लिखा. बताया जा रहा है कि अंकित काफी पढ़ा-लिखा है. यही नहीं एक बैंक में काम भी करता है. हालांकि अब तक उसके किसी राजनीतिक दल से जुड़े होने की जानकारी सामने नहीं आई है.
#WATCH | Police arrest accused Ankit Goyal, 33 for writing death-threatening graffiti against Delhi CM Arvind Kejriwal at a metro station. The Metro Unit of Delhi Police had registered an FIR and was investigating the matter: Delhi Police
(CCTV visuals confirmed by Police) pic.twitter.com/p0Z8D1h16c
— ANI (@ANI) May 22, 2024
क्या कहती है पुलिस
पुलिस के मुताबिक आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही है. हालांकि पुख्तातौर पर पुलिस शख्स की मेडिकल जांच के बाद ही कुछ कह पाएगी. बता दें कि 19 मई को पटेल नगर और राजीव चौक जैसे मेट्रो स्टेशनों पर एक ट्रेन कोच में इस शख्स ने केजरीवाल को लेकर अंग्रेजी में धमकी से भरा मैसेज लिखा था.
सीसीटीवी फुटैज से हुआ खुलासा
अंकित का धमकी भरा मैसेज लिखते हुए सीसीटीवी फुटैज सामने आया है. इस फुटैज में देखा जा सकता है कि किस तरह अंकित स्टेशन पर सीएम केजरीवाल के खिलाफ संदेश लिख रहा है. इस दौरान वह बार-बार पीछे मुड़कर भी देखता है.
Source : News Nation Bureau