logo-image

बिल्डर से 2 करोड़ की फिरौती मांगने के आरोप में ASI राजबीर सिंह गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने एक बिल्डर से दो करोड़ की फिरौती मांगने के मामले में दिल्ली पुलिस के ASI राजबीर सिंह को गिरफ्तार किया है. दिल्ली के हौजखास थाने की पुलिस ने गिरफ़्तार किया है. आरोपी ASI को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.

Updated on: 22 Nov 2020, 11:55 AM

नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस ने एक बिल्डर से दो करोड़ की फिरौती मांगने के मामले में दिल्ली पुलिस के ASI राजबीर सिंह को गिरफ्तार किया है. दिल्ली के हौजखास थाने की पुलिस ने गिरफ़्तार किया है. आरोपी ASI को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. इस मामले में पहले 4 लोगों की गिरफ्तारी पहले हो चुकी हैं. पूछताछ में आरोपी ASI राजबीर सिंह का नाम सामने आया था, जिसके बाद रविवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें : उन्नाव में बस पलटी, 20 यात्री घायल

दरअसल, पीएस हौज खास पर एक एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसमें शिकायतकर्ता ने कहा था कि 28\06\2020 को सुबह 11 बजे उनके पिता को एक नंबर से एक फोन कॉल आया, जिसमें एक व्यक्ति पहले धमकाया फिर 2 करोड़ रुपये मांगे. शिकायतकर्ता ने कहा कि आरोपी ने उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी, अगर वह उसकी मांगों को पूरा नहीं करते हैं.