दिल्ली पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के हथियार सप्लायर को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लॉरेंस बिश्नोई-काला जठेड़ी गैंग से संबंध रखने वाले पंजाब के दो हथियार सप्लायरों को गिरफ्तार किया है. स्पेशल सेल के डीसीपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान मनप्रीत सिंह उर्फ मनी और पवन कुमार उर्फ पम्मा के रूप में हुई है. अधिकारी ने कहा कि उनके पास से 10 जिंदा कारतूस के साथ 10 उच्च गुणवत्ता वाली सेमी-ऑटोमेटिक पिस्टल भी बरामद की गई हैं.

author-image
IANS
New Update
Delhi Police

(source : IANS)( Photo Credit : Twitter )

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लॉरेंस बिश्नोई-काला जठेड़ी गैंग से संबंध रखने वाले पंजाब के दो हथियार सप्लायरों को गिरफ्तार किया है. स्पेशल सेल के डीसीपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान मनप्रीत सिंह उर्फ मनी और पवन कुमार उर्फ पम्मा के रूप में हुई है. अधिकारी ने कहा कि उनके पास से 10 जिंदा कारतूस के साथ 10 उच्च गुणवत्ता वाली सेमी-ऑटोमेटिक पिस्टल भी बरामद की गई हैं.

Advertisment

पुलिस ने कहा, दिल्ली-एनसीआर में अवैध हथियारों के सप्लाई चेन के बारे में जानकारी प्राप्त हुई थी. हमें एक गुप्त सूचना मिली थी कि एक अवैध हथियार के सप्लायर आउटर रिंग रोड के पास तिलक नगर के पेस्ट्री पैलेस में आने वाले हैं. हमने एक टीम बनाई और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए एक जाल बिछाया.

पुलिस ने कहा, पवन कुमार करीब तीन साल पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बना था. लॉरेंस बिश्नोई, जग्गू भगवानपुरिया, राजू बिशोदी, अक्षय पालरा, टीनू भिवानी व अन्य से उसकी दोस्ती थी. वह गिरोह के लिए आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता था. वह मनप्रीत सिंह को गिरोह के सूत्रों से हथियार और गोला-बारूद इकट्ठा करने के लिए भेजता था और उसके निदेर्शानुसार गिरोह के सदस्यों को आपूर्ति भी करता था.

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

arms supplier delhi-police Delhi News Lawrence Bishnoi gang
      
Advertisment