New Update
पुलिस ने बरामद किया 27 लाख रुपये
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
पुलिस ने बरामद किया 27 लाख रुपये
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 27 लाख रुपये के नए नोट के साथ 2 शख्स को गिरफ्तार किया है। दोनों पर आरोप है कि वह पुराने नोट को नए नोट में बदलने के कारोबार में संलिप्त थे। खुफिया एजेंसी से मिली इनपुट के आधार पर क्राइम ब्रांच ने दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से दोनों शख्स को गिरफ्तार किया।
Delhi crime branch apprehended two persons carrying Rs 27 Lakh of new currency notes at Hazrat Nizamuddin railway station. pic.twitter.com/7OjQSd0jfK
— ANI (@ANI_news) November 24, 2016
गिरफ्तार अजीत पाल सिंह और राजेंद्र सिंह ने आयकर विभाग, खुफिया अधिकारी और क्राइम ब्रांच के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। अजीत पाल सिंह और राजेंद्र सिंह दोनों दिल्ली के पितमपुरा का रहने वाला है।
8 नवंबर को 500 और 1000 रुपये के नोट पर प्रतिबंध के बाद से आम लोगों को नकदी की कमी से जूझना पड़ रहा है। कई ऐसी ख़बरें आई हैं जहां लोग पुराने नोट को कमिश्न देकर बदल रहे हैं।
और पढ़ें: चार्टर्ड जेट में 5.5 करोड़ रुपये के पुराने नोट ले जा रहा बिहार का व्यापारी गिरफ्तार
Source : News Nation Bureau