दिल्ली में अपराध बढ़ने पर केजरीवाल और पुलिस में छिड़ी जुबानी जंग, की कड़ी निंदा

24 घंटे के भीतर शहर में नौ लोगों की हत्या, दिल्लीवासी सुरक्षा के लिए किसका दरवाजा खटखटाएं

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
दिल्ली में अपराध बढ़ने पर केजरीवाल और पुलिस में छिड़ी जुबानी जंग, की कड़ी निंदा

delhi-police-and-chief-minister-arvind-kejriwal-is-in-front

राष्ट्रीय राजधानी के वसंत विहार इलाके के एक घर में रविवार को एक बुजुर्ग दंपति और उनकी नौकरानी का खून से लथपथ शव पाए जाने के चंद घंटों बाद शहर में बढ़ते अपराध को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली पुलिस के बीच जुबानी जंग छिड़ गई. मुख्यमंत्री ने 24 घंटे के भीतर नौ लोगों की हत्या से शहर में गंभीर अपराधों की भयावहता को लेकर दिल्ली पुलिस की निंदा की. केजरीवाल ने ट्वीट किया, "दिल्ली में तेजी से बढ़ते अपराध के कारण स्थिति भयावह होती जा रही है. वसंत विहार इलाके में एक बुजुर्ग दंपति और उनकी नौकरानी की हत्या सहित 24 घंटे के भीतर शहर में नौ लोगों की हत्या हो गई. दिल्लीवासी सुरक्षा के लिए किसका दरवाजा खटखटाएं?"

Advertisment

ये भी पढ़ें - पश्चिम बंगाल में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, विरोध में रेल सेवा बाधित

दिल्ली पुलिस की कमान उपराज्यपाल के मार्फत केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन है. दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय राजधानी को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग कर रही है, ताकि पुलिस की कमान दिल्ली सरकार के हाथ में रहे. मुख्यमंत्री के ट्वीट का जवाब देते हुए दिल्ली पुलिस ने अपने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, "दिल्ली में अपराध बढ़ा नहीं है. वर्ष 2018 की तुलना में जघन्य अपराधों की संख्या में 10 फीसदी कमी आई है. बुजुर्गो के खिलाफ अपराध में भी 22 फीसदी कमी आई है. "

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली पुलिस और केजरीवाल में जुबानी जंग
  • दिल्ली में 24 घंटे के अंदर 9 लोगों की मौत
  • केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस की निंदा की
Vasant Vihar Murder delhi tripple murder Delhi Crime delhi-police LG kejriwal vs delhi police arvind kejriwal anil baijal
      
Advertisment