/newsnation/media/media_files/2025/08/20/accused-2025-08-20-20-59-56.jpg)
Accused Photograph: (Social)
Attack on CM Rekha Gupta: दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में बुधवार सुबह जनसुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला करने वाले शख्स की पहचान राजेशभाई खिमजीभाई साकरिया उर्फ राजेश के तौर पर हुई है. शुरुआती तौर पर उसकी मां और पड़ोसियों ने उसे एक पशु प्रेमी और शांत स्वभाव का व्यक्ति बताते हुए बचाव किया. यहां तक कि मां ने गरीबी का हवाला देकर सीएम से बेटे को माफ करने की गुहार भी लगाई, लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल अलग निकलकर सामने आई है.
राजकोट कोर्ट में दर्ज हैं 5 मामले
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजेशभाई साकरिया का आपराधिक रिकॉर्ड लंबा रहा है. पुलिस फाइल में दर्ज है कि साल 2019 से 2024 के बीच उस पर राजकोट के भक्तिनगर पुलिस स्टेशन में कम से कम 5 अलग-अलग आपराधिक मामले दर्ज हुए. इनमें से चार मामलों में अदालत ने उसे बरी कर दिया, जबकि एक केस अब भी कोर्ट में लंबित है.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/08/20/cm-rekha-rekha-gupta-accused-2025-08-20-20-55-23.jpg)
राजेशभाई साकरिया पर दर्ज पांच मामले
- एफआईआर नंबर 0215/2017 (आईपीसी की धाराएं 326, 504, 114) खतरनाक हथियार से हमला और शांति भंग करने जैसे गंभीर आरोप. अदालत ने नवंबर 2019 में उसे बरी कर दिया.
- एफआईआर नंबर 1227/2020 (निषेध अधिनियम की धाराएं 65AA, 116B) शराब और नशीले पदार्थों से जुड़ा केस. नवंबर 2023 में अदालत ने दोषमुक्त कर दिया.
- एफआईआर नंबर 1591/2020 (निषेध अधिनियम की धाराएं 65AA, 116B) इसी तरह का एक और केस, जिसमें अक्टूबर 2023 में बरी कर दिया गया.
- एफआईआर नंबर 0871/2022 (निषेध अधिनियम की धाराएं 65E, 116B) यह मामला अब भी राजकोट की अदालत में लंबित है. अगली सुनवाई 29 सितंबर 2025 को होगी.
- एफआईआर नंबर 0072/2024 (आईपीसी धाराएं 324, 323, 504, 114 और जीपी अधिनियम की धारा 135(1)) झगड़ा, चोट पहुंचाने और गाली-गलौज जैसे आरोपों वाला केस. दिसंबर 2024 में अदालत ने उसे बरी कर दिया.
सवालों के घेरे में परिवार के दावे
पड़ोसियों और मां ने राजेश को मासूम और गरीब बताते हुए बचाव किया, लेकिन उसके खिलाफ दर्ज मामलों की लिस्ट एक अलग ही कहानी कहती है. खास बात यह है कि ज्यादातर केस शराबबंदी कानून और हिंसक झगड़ों से जुड़े रहे हैं. अब जबकि राजेश पर दिल्ली में सीएम पर हमले का संगीन आरोप लगा है, ऐसे में उसकी पुरानी करतूतें और पुलिस रिकॉर्ड एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. अदालत में चल रहा लंबित केस और अब यह ताजा हमला, दोनों मिलकर उसके भविष्य पर बड़ा असर डाल सकते हैं.
यह भी पढ़ें: CM Rekha Gupta Attacked: दिल्ली की मुख्यमंत्री पर किया गया हमला, जनसुनवाई के दौरान युवक ने मारा थप्पड़