/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/17/azadpur-subzi-mandi-corona-lockdown-40.jpg)
आजादपुर मंडी( Photo Credit : फाइल फोटो)
किसानों की मांग को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. मंगलवार से दिल्ली की आजादपुर मंडी 24 घंटे खोली जाएगी. दिल्ली के विकास मंत्री गोपाल राय ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक, सब्जियां और फल बेचे जाएंगे, जबकि रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक, बाजार में और बाहर ट्रक की आवाजाही की अनुमति दी जाएगी.
लॉकडाउन के सभी नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टनसिंग के साथ कल से 24 घण्टे खुलेगी आजादपुर मंडी। तांकि दिल्लीवासियों को किसी भी प्रकार के सब्जी एवं फलों की दिक्कत न हो। pic.twitter.com/WMz60bNrNV
— Gopal Rai (@AapKaGopalRai) April 20, 2020
गोपाल राय ने ट्वीट कर रहा कि लॉकडाउन के सभी नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टनसिंग के साथ कल से 24 घंटे आजादपुर मंडी खोली जाएगी. ताकि दिल्लीवासियों को किसी भी प्रकार के सब्जी एवं फलों की दिक्कत न हो.
सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक, सब्जियां और फल बेचे जाएंगे, जबकि रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक, बाजार में और बाहर ट्रक की आवाजाही की अनुमति दी जाएगी : @AapKaGopalRai,विकास मंत्री,दिल्ली सरकार https://t.co/V6gYqCcU3h
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) April 20, 2020
Source : News State