/newsnation/media/media_files/2025/01/17/AIX8Yqen5diASKSmaY00.jpg)
delhi pollution Photograph: (ANI)
दिल्लीवासियों को अभी और प्रदूषण की मार झेलनी पड़ सकती है. पूरी राजधानी में रविवार को औसतन AQI 391 दर्ज किया गया है. ये बेहद खराब श्रेणी में आता है. इसे स्वच्छ हवा के मानकों से साढ़े तीन गुना अधिक प्रदूषण बताया जा रहा है. वजीरपुर और विवेक बिहार में हालात गंभीर बने हुए हैं. यहां पर AQI 450 को क्रॉस कर चुका है. यहां पर हवा में प्रदूषक कणों की मात्रा सामान्य से साढ़े तीन गुना अधिक है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक प्रदूषण से राहत मिलने की संभावना नहीं है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, रविवार को दिल्ली का औसत एक्यूआइ 391 रहा. इस स्तर की हवा को काफी खराब माना जाता है. एक दिन पहले ही शनिवार को एक्यूआइ 370 रहा. बीते 24 घंटे के दौरान इसमें 21 अंकों की बढ़ोतरी देखी गई.
हवा में 3 गुना ज्यादा प्रदूषक कण
मानकों के तहत हवा में पीएम 10 का स्तर 100 और पीएम 2.5 का स्तर 60 से कम रहने की जरूरत होती है. यह स्वास्थ्य के उचित माना जाता है. मगर रविवार दोपहर चार बजे के करीब पीएम 10 का औसत स्तर 373.3 और पीएम 2.5 का औसत स्तर 215.8 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर पर है. इसका अर्थ है कि हवा में अभी प्रदूषक कणों का स्तर सामान्य से साढ़े तीन गुना से अधिक है.
वजीरपुर और विवेक विहार में स्थिती गंभीर
दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर दो जगहों पर बेहद गंभीर है. ये जगहें हैं वजीरपुर और विवेक विहार. यहां पर एक्यूआइ 450 से ऊपर पहुंच चुका है. रविवार को तीन बजे तक वजीरपुर और विवेक विहार का एक्यूआइ काफी गंभीर श्रेणी में माना गया है. यहां पर कुल मिलाकर 18 जगहों का एक्यूआइ 400 के ऊपर यानी गंभीर या अति गंभीर श्रेणी में माना जा रहा है.
मौसम विभाग की मानें तो सोमवार की सुबह कहीं पर हल्का तो कहीं पर मध्यम कोहरा छाए रहने की अनुमान है. यहां पर अधिकतम व न्यूनतम तापमान 25 और 10 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. आसमान साफ रहेगा और दिन में धूप भी खिली रहेगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us