दिल्ली वालों की हुई मौज! 90 प्रतिशत बिल होगा माफ, सरकार ने किया बड़ा ऐलान

प्रवेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी की ट्रिपल इंजन की सरकार होने के कारण सारे विभाग आपसी कॉर्डिनेशन के साथ आगे बढ़ रहे हैं, जिसका सीधा फायदा जनता तक पहुंचेगा.

प्रवेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी की ट्रिपल इंजन की सरकार होने के कारण सारे विभाग आपसी कॉर्डिनेशन के साथ आगे बढ़ रहे हैं, जिसका सीधा फायदा जनता तक पहुंचेगा.

author-image
Mohit Sharma
New Update
delhi government

delhi government Photograph: (Social Media)

अगर आप राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रहने वाले हैं तो हम आपके लिए राहतभरी खबर लेकर आए हैं. यह खबर दिल्ली में पानी के बढ़े हुए बिलों से परेशान लोगों के लिए हैं. दरअसल, दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि राजधानी में जल्द ही बिल माफी योजना लाने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत लगभग 90 प्रतिशत बिल माफ कर दिया जाएगा. दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार के 100 दिन पूरे होने पर उपलब्धियां गिना रहे प्रवेश वर्मा ने कहा कि सरकार के संज्ञान में पानी के गलत मिलों का मामला संज्ञान में आया है. पिछले कुछ सालों में लाखों की संख्या में लोगों को पानी के गलत बिल मिले हैं.

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- चीन और पाकिस्तान की उड़ी नींद! अमेरिका भारत को दे रहा यह घातक हथियार, पलक झपकते ही दुश्मन को कर देता तबाह

कुछ उपभोक्ताओं को बिल तो लाखों में

प्रवेश वर्मा ने कहा कि इनमें से कुछ उपभोक्ताओं को बिल तो लाखों में हैं. लेकिन दिल्ली सरकार ने इन बिलों के समाधान करने का फैसला किया है. लोक निर्माण मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली में जल्द ही यह योजना लाई जाएगी. मीडिया से बात कर रहे प्रवेश वर्मा ने कहा कि सरकार ने जल बोर्ड बिल माफी योजना का खाका तैयार कर लिया है, जिसके अंदर घरेलू पानी बिलों को करीब 90 प्रतिशत तक माफ कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि बिलिंग सिस्टम के पुनर्गठन के लिए सॉफ्टवेयर डेवलप किया जा रहा है. हालांकि सरकार की तरफ से अभी तक इस योजना की कोई समयसीमा नहीं बताई गई है. उन्होंने बस इतना कहा है कि जल बोर्ड में एकीकृत नियंत्रण प्राणाली लाने का काम किया जा रहा है, जिसके तहत पानी की डिस्ट्रीब्यूशन जनसंख्या के आधार पर किया जाएगा. इसके अलावा अवैध वाटर टेपिंग की पहचान कर, उसके खिलाफ एक्शन लेने का काम भी किया जा रहा है. 

यह खबर भी पढ़ें-  500 के नोट को लेकर बड़ा फैसला: ATM में क्या सिर्फ 100 और 200 के ही नोट मिलेंगे? RBI का बड़ा फैसला!

दिल्ली में बीजेपी की ट्रिपल इंजन की सरकार

प्रवेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी की ट्रिपल इंजन की सरकार होने के कारण सारे विभाग आपसी कॉर्डिनेशन के साथ आगे बढ़ रहे हैं, जिसका सीधा फायदा जनता तक पहुंचेगा. उन्होंने यह भी कहा कि सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग ने दिल्ली के नालों से 15 लाख टन सिल्ट हटाने का काम भी किया है. 

Delhi government delhi government news bill waived
      
Advertisment