दिल्ली-पानीपत हाईवे पर सिंधु बॉर्डर के पास रविवार तड़के हुए एक एक्सीडेंट में पावर लिफ्टिंग के वर्ल्ड चैम्पियन सक्षम यादव समेत 5 प्लेयर्स की मौत हो गई।
सक्षम यादव (23) को शुरू में नरेला के राजा हरीश चन्द्र अस्पताल ले जाया गया था, जहां से उन्हें मैक्स हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया था और बाद में एम्स ट्रामा सेंटर जहां उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली।
इस हादसे में 27 वर्षीय टीकमचंद, 18 वर्षीय सौरभ, 24 वर्षीय योगेश और 20 वर्षीय हरीश रॉय की भी मौत हो गई है। यह सभी खिलाड़ी दिल्ली के तिमारपुर निवासी थे।
सक्षम ने पिछले साल देश के लिए पावरलिफ्टिंग में गोल्ड मैडल हासिल किया था। सभी खिलाड़ी स्विफ्ट कार में सवार होकर दोस्त रोहित का बर्थडे सेलिब्रेट करने पानीपत की ओर जा रहे थे।
इसी दौरान उनकी कार पहले एक खंभे से टकराई। इसके बाद बैलेंस बिगड़ा और कार डिवाइडर पर चढ़ गई।
यह भी पढ़ें : दिल्ली-पानीपत हाईवे पर भीषण हादसा, पावरलिफ्टिंग के 4 राष्ट्रीय खिलाड़ियों की मौत, 2 की हालत गंभीर
गौरतलब है कि प्राथमिक जांच के अनुसार प्लेयर्स की कार की रफ्तार बहुत तेज थी। हादसा इतना खतरनाक था कि कार की छत ही उड़ गई।
इस हादसे में नेशनल प्लेयर रोहित ही बचे हैं जिनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।
आपको बता दें कि शनिवार को रोहित का बर्थडे था और सभी दोस्त सेलिब्रेशन के लिए रात को अपने घरों से निकले थे। कार के अंदर शराब की बोतलें मिली हैं।
हालांकि, जांच की जा रही है कि कार में सवार किसी प्लेयर ने शराब पी थी या नहीं।
यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश : चुनाव प्रचार के दौरान BJP उम्मीदवार का हुआ अनोखा स्वागत, पहनाई जूते-चप्पल की माला
Source : News Nation Bureau