/newsnation/media/media_files/2025/12/31/delhi-noida-traffic-advisory-2025-12-31-15-15-11.jpg)
नए साल के जश्न के लिए दिल्ली-नोएडा में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी Photograph: (ANI)
Delhi-Noida Traffic Advisory: अगर आप भी आज दिल्ली या नोएडा में नए साल का जश्न मनाने जा रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. क्योंकि दिल्ली और नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने नए साल के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. क्योंकि नया साल मनाने के लिए आप गाड़ी से जाने वाले हैं तो आपके काफी परेशानी हो सकती है. ऐसे में घर से निकलने से पहले आप ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी देख सकते हैं. वरना आपको नए साल का जश्न मनाए बिना ही वापस लौटना पड़ सकता है.
वहीं दिल्ली से नोएडा जाने वालों को भी नए साल के जश्न के दौरान परेशानी हो सकती है. इसलिए आप दिल्ली से नोएडा की ओर जाएं तो ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर देख लें. बता दें कि दिल्ली-नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने 31 दिसंबर और 1 जनवरी 2026 के लिए खास ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है, जिससे लोगों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े.
कनॉट प्लेस में नहीं ले जा पाएंगे गाड़ी
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि नए साल की पूर्व संध्या यानी न्यू ईयर ईव से लेकर नए साल की शाम तक (1 दिसंबर) कनॉट प्लेस में सिर्फ 3000 गाड़ियों को ही जाने की अनुमति होगी. बता दें कि ये वही गाड़ियां होंगी जिनके लिए ट्रैफिक पुलिस ने एंट्री पास जारी किया है. बिना एंट्री पास वाली गाड़ियों को कनॉट प्लेस में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. बिना पास वाले वाहनों को बाहर ही पार्किंग एरिया में अपने वाहन खड़े करने होंगे. इसके साथ ही इन दो दिनों तक कनॉट प्लेस के आसपास बनी पार्किंग में वहीं गाड़ी खड़ी हो जाएंगी जो पहले वहां पहुंचेंगी.
Traffic Advisory
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) December 30, 2025
Traffic diversions and regulatory measures have been put in place in Saket area, South Delhi, in view of New Year celebrations on 31.12.2025 & 01.01.2026.
Commuters are advised to plan their journeys in advance, follow the prescribed diversions and adhere to… pic.twitter.com/g7VFAmCvQP
कनॉट प्लेट जाने वाले रास्ते रहेंगे बंद
इसके साथ ही आज यानी 31 दिसंबर की शाम 7 बजे से कनॉट प्लेस और इंडिया गेट के आसपास कड़े ट्रैफिक नियम लागू कर दिए जाएंगे. इस दौरान कनॉट प्लेस की तरफ जाने वाले सभी रास्ते बंद रहेंगे. मंडी हाउस, बंगाली मार्केट, पटेल चौक, गोल मार्केट, विंडसर प्लेस, आरके आश्रम मार्ग और मिंटो रोड जैसे कई राउंडअबाउट से आगे गाड़ियों के जाने पर पाबंदी रहेगी.
वहीं कनॉट प्लेस के इनर, मिडिल और आउटर सर्कल में भी आम वाहनों की एंट्री पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी. इस दौरान सिर्फ वैध पास वाले वाहनों को ही प्रवेश मिलेगा. वहीं गलत जगह पर गाड़ी पार्क करने पर चालान काटा जाएगा. वहीं नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों के लिए कनॉट प्लेस से चेल्म्सफोर्ड रोड की ओर जाने का रास्ता बंद रहेगा.
नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने जारी की ये एडवाइजरी
वहीं नए साल के जश्न के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने भी एडवाइजरी जारी की है. जिसमें कहा गया है कि दोपहर 2:00 बजे से रात तक सेक्टर-18 में डायवर्जन लागू रहेगा. नए साल के अवसर पर सेक्टर 18 मार्केट में आने वाले वाहनों को सेक्टर-18 मल्टीलेवल पार्किंग में पार्क कर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे. वहीं सेक्टर 18 मल्टीलेवल पार्किंग में जाने के लिए अट्टापीर चौक से होकर आने वाले वाहन एचडीएफसी बैंक कट से मल्टीलेवल पार्किंग में जा सकेंगे.
🚨यातायात एडवाइजरी 🚨
— Noida Traffic Police (@Noidatraffic) December 31, 2025
यातायात हेल्पलाइन नं०–9971009001@dgpup@CP_Noida@Uppolice@DCP_Noida@DCPCentralNoida@DCPGreaterNoida@dcptrafficnoida@uptrafficpolice@ACPTrafficNoida@noidapolicehttps://t.co/v4LsFYbtgUpic.twitter.com/QzL40Ar1FZ
जबकि रेडिसन तिराहा से मल्टीलेवल पार्किंग की ओर वाहन निकल सकेंगे. वाहन चालक मल्टीलेवल पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर गन्तव्य को जा सकेंगे. वहीं सेक्टर 18 मल्टीलेवल पार्किंग से बाहर जाने के लिए वाहन चालक मेट्रो स्टेशन सेक्टर-18 के नीचे बने कट से सेक्टर-18 से बाहर निकल सकेंगे. वहीं सेक्टर-18 मोजेक होटल के पास बने दोनों कट सेक्टर-18 से निकलने वाले वाहनों के लिए खुले रहेंगे.
सेक्टर-18 बिजलीघर तिराहा भी वाहनों के लिए खुला रहेगा. गुरुद्वारा सेक्टर-18 के आगे एफओबी से पहले और बाद में सेक्टर 18 में जाने वाले दोनों कट प्रवेश के लिए बंद रहेंगे. मेट्रो सेक्टर-18 के नीचे से सेक्टर-18 मार्केट की ओर जाने वाले मार्ग से भी अंदर प्रवेश नहीं किया जा सकेगा.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us