Puneet Khurana Suicide Case: बेंगलुरु के अतुल सुभाष के बाद दिल्ली के 40 वर्षीय बेकरी मालिक पुनीत खुराना आत्महत्या मामले में अब एक नया सीसीटीवी सामने आया है. इसमें उनके और उनकी पत्नी मनिका पहावा के बीच तीखी बहस दिखाई दे रही है. इस वीडियो में तीखी बहस होती दिख रही है. खुराना और उनकी पत्नी दोनों एक कमरे में आमने-सामने बैठे दिखाई दे रहे हैं और दोनों के बीच तीखी नोकझोंक के दौरान तनाव साफ देखा जा सकता है.
इसमें पत्नी पाहवा कहती हैं, "मैं आपको 10 मिनट दे रहा हूं, चुपचाप बैठिए. मुझे बताइए कि आप क्या करना चाहते हैं. मुझे सीधा जवाब दीजिए." जैसे-जैसे बहस बढ़ती जाती है, पत्नी मनिका पाहवा कठोर शब्दों का इस्तेमाल करते हुए दावा करती है कि इस प्रक्रिया में उसकी खुद की जिंदगी बर्बाद हो गई है. फिर वह उसे धमकी देती है, दावा करती है कि उसके पास उसके रिश्तेदारों के फोन नंबर और पते हैं, कि वह उन्हें सब कुछ बता देगी कि क्या हो रहा है. इस पर खुराना जवाब देते हैं, "किसी भी दिन."
मां ने लगाई न्याय की गुहार
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खुराना की मां ने कहा, 'एक साल तक वे (खुराना और पाहवा) ठीक रहे, लेकिन उसके बाद, उन दोनों के बीच अक्सर विवाद होने लगे. एक बार तो मैंने उन्हें अलग भी कर दिया, यह सोचकर कि इससे उन्हें खुशी मिलेगी. लेकिन इसके बाद भी, वह मेरे बच्चे को प्रताड़ित करती रही. मेरा बेटा चुपचाप सब कुछ सहता रहा.'
पुनीत की मां ने अपने बेटे के लिए न्याय की गुहार लगाई. इससे पहले उन्होंने कहा, 'कभी-कभी यह पैसे के बारे में होता था, कभी-कभी उनके व्यापार के बारे में, और कभी-कभी पारिवारिक मामलों के बारे में. मेरा बेटा कभी भी खुलकर बात नहीं करता, न तो अपनी मां से और न ही पिता से. वह सोचता था, 'क्यों अपने माता-पिता पर तनाव का बोझ डालूं?' वह चुपचाप अपने दुख और दर्द को निगलता रहा, और मुझे नहीं पता कि उसने कल क्या किया. पहले, वह ठीक हो गया था, लेकिन कल, उसने उसे इतना प्रताड़ित किया कि उसने यह दुखद कदम उठा लिया.'
पुनीत ने कर लिया था सुसाइड
बता दें कि ये वही पुनीत खुराना हैं, जिन्होंने नए साल की पूर्व संध्या पर मॉडल टाउन के कल्याण विहार इलाके में अपने घर पर खुदकुशी कर ली थी. आरोप है कि वह अपनी पत्नी और ससुराल वालों से उत्पीड़न सह रहे थे. ऐसे में अब उनका परिवार न्याय की मांग कर रहा है. पुलिस ने उनकी मौत के मामले की जांच शुरू कर दी है, जहां उनका मोबाइल भी जब्त किया गया है.