/newsnation/media/media_files/2025/07/27/delhi-night-street-food-2025-07-27-12-50-48.jpg)
delhi night street food Photograph: (Social Media)
दिल्ली की नाइटलाइफ़ को नई रफ्तार देने के लिए एक खास योजना पर काम शुरू हो गया है. राजधानी के एनडीएमसी (नई दिल्ली नगर परिषद) इलाके में इंदौर के प्रसिद्ध ‘56 दुकान’ मॉडल पर आधारित एक नाइट मार्केट विकसित की जा रही है. इसका मकसद युवाओं और पर्यटकों को बेहतर फूड और मनोरंजन अनुभव देना है, साथ ही शहर की अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा प्रदान करना भी है.
कनॉट प्लेस और लोधी रोड बन सकते हैं नया नाइट डेस्टिनेशन
इस नाइट मार्केट के लिए एनडीएमसी दो प्रमुख स्थानों — कनॉट प्लेस और लोधी रोड — को संभावित विकल्प के रूप में देख रहा है. दोनों ही स्थान पहले से ही पर्यटकों और दिल्लीवासियों के बीच लोकप्रिय हैं, जिससे उन्हें नाइट फूड हब में तब्दील करना पहली पसंद माना जा रहा है.
रात 10 बजे के बाद शुरू होगी फूड स्ट्रीट
योजना के तहत, नाइट मार्केट में दिल्ली के लोकप्रिय फूड आउटलेट्स को विशेष रूप से चयनित क्षेत्रों में फूड ट्रक लगाने की अनुमति दी जाएगी. खास बात यह है कि यह फूड स्ट्रीट रात 10 बजे के बाद शुरू होगी, जिससे यह नाईटलाइफ के चाहने वालों के लिए एक आदर्श स्थल बन सकेगा. दिल्ली सरकार मेँ कैबिनेट मंत्री और एनडीएमसी के मेंबर परवेश वर्मा नें कहा कि हम दिल्ली के लोगों और साथ साथ पर्यटको को एक सुरक्षित नाईटलाइफ देना चाहते है और साथ ही इसको लेकर प्लान तैयार किया जा रहा है.
केवल डेडिकेटेड ज़ोन में होगी अनुमति
फूड ट्रक केवल निर्धारित और डेडिकेटेड ज़ोन में ही संचालित किए जा सकेंगे. इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि यातायात, सुरक्षा और आम लोगों की आवाजाही पर कोई असर न पड़े. फूड ट्रक किसी अनियमित या अव्यवस्थित स्थान पर नहीं लगाए जा सकेंगे.
साफ़-सफ़ाई की जिम्मेदारी संचालकों की
स्वच्छता और हाइजीन को प्राथमिकता देते हुए यह सुनिश्चित किया गया है कि हर फूड ट्रक ऑपरेटर को अपने आसपास की साफ-सफाई बनाए रखनी होगी. इसके लिए विशेष दिशा-निर्देश तैयार किए जा रहे हैं.
रोजगार और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
इस योजना से न केवल दिल्ली की नाईटलाइफ को नई दिशा मिलेगी, बल्कि इससे युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे. साथ ही, यह पहल दिल्ली को एक नए पर्यटन हॉटस्पॉट के रूप में भी स्थापित करने में मदद करेगी. जल्द ही दिल्लीवासी और पर्यटक रात के समय भी स्वादिष्ट व्यंजनों और माहौल का आनंद ले सकेंगे — ठीक वैसे ही जैसे इंदौर के ‘56 दुकान’ में होता है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us