/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/16/rainindelhincr-27.jpg)
Delhi-NCR में बदला मौसम का मिजाज (ANI)
दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में मौसम का मिजाज बदल गया है, जिससे यहां के लोगों को गर्मी से राहत मिली है. धूल भरी आई आंधी से सड़क पर चल रहे लोगों को परेशानी हो रही है. घरों में धूल-मिट्टी भर गई है.
Delhi witnesses sudden change in weather; visuals from Rajpath. pic.twitter.com/QxwrkcebIp
— ANI (@ANI) June 16, 2019
बता दें कि दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में बीते कई दिनों से भयंकर गर्मी पड़ रही है. यहां गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. दिल्ली में बीते कई दिनों से पारा 45 के पार ही रहा है. दिल्ली-एनसीआर में धूलभरी आंधी के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है. मौसम की अचानक करवट से राजधानी दिल्ली के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. सुबह 10 बजे तक राजधानी दिल्ली का तापमान 33 डिग्री सेल्सियस है. जबकि अन्य दिनों में यह 35 डिग्री सेल्सियस पार हो जाता था.
यह भी पढ़ें ः बिहार में 'मौत' बनी गर्मी, लू लगने से गया में 12 और औरंगाबाद में 25 लोगों की मौत
रविवार की सुबह दिल्ली एनसीआर में मौसम सुहाना हुआ है. सोमवार और मंगलवार तक गर्मी से राहत मिल सकती है. तापमान 30 और 35 डिग्री के बीच बरकरार है. आने वाले 48 से 72 घंटे तक रिमझिम फुहार रहेगी. वहीं, पर्यटक और दिल्लीवासी सुहावने मौसम से गदगद हैं. लोग परिवार के साथ वीकेंड्स में पर्यटक स्थल पर पहुंच रहे हैं. इंडिया गेट पर हल्की बारिश के साथ पर्यटक मौजूद हैं.