Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में मानसून और पकड़ेगा रफ्तार, आईएमडी ने सितंबर को लेकर जारी किया बड़ा अलर्ट

आने वाले 48 घंटे भी दिल्ली और एनसीआर के लिए अहम बताए जा रहे हैं. यमुना का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं.

आने वाले 48 घंटे भी दिल्ली और एनसीआर के लिए अहम बताए जा रहे हैं. यमुना का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
delhi ncr weather update next 48 hours

Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में इस साल का मानसून अब विदा लेने के बजाय और ज़्यादा सक्रिय होता जा रहा है. सोमवार को मौसम विभाग (आईएमडी) की चेतावनी के मुताबिक दोपहर में तेज बारिश हुई, जिसने राजधानी के मौसम को पूरी तरह बदल कर रख दिया. तापमान में गिरावट आई, लेकिन जनजीवन पर बड़ा असर पड़ा। कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही. बता दें कि दो दिन पहले ही दिल्ली में जोरदार बार बारिश ने जिंदगी की रफ्तार धीमी कर दी थी. वहीं आने वाले 48 घंटे भी दिल्ली और एनसीआर के लिए अहम बताए जा रहे हैं. यमुना का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं. 

Advertisment

1 सितंबर यानी सोमवार को यमुना के जलस्तर की बात करें तो यह 204.95 मीटर दर्ज किया गया. जो जलस्तर खतरे के निशान से काफी कम बचा है. माना जा रहा है आने वाले दो से तीन दिन के अंदर यह खतरे के निशान को पार कर लेगा. 

IMD ने येलो अलर्ट किया जारी, अगले 5 दिन भी बारिश का अनुमान

आईएमडी ने दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. सोमवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से करीब 3 डिग्री कम है. सुबह की आर्द्रता 90 फीसदी तक पहुंच गई. मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश और कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताई है.

अगस्त में 15 साल बाद सबसे ज्यादा बारिश

आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, अगस्त 2025 में दिल्ली में 399.8 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो पिछले 15 वर्षों में सबसे अधिक है. इससे पहले इतनी बारिश 2010 में 455.8 मिमी हुई थी. इस बार अगस्त की बारिश ने 2024 के 390.3 मिमी के आंकड़े को भी पीछे छोड़ दिया। इस साल अगस्त में 14 दिन बारिश हुई, जबकि पिछले साल यह संख्या 17 थी.

सितंबर में और ज्यादा बारिश की आशंका

आईएमडी का अनुमान है कि सितंबर 2025 में भी मासिक औसत 167.9 मिमी से 9% ज्यादा बारिश हो सकती है. इससे उत्तर भारत के कई हिस्सों में स्थिति बिगड़ सकती है. विशेषकर उत्तराखंड में भूस्खलन और फ्लैश फ्लड का खतरा बढ़ गया है. वहीं, दिल्ली, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान में सामान्य जनजीवन प्रभावित हो सकता है.

देश के अन्य हिस्सों में भी बारिश का सिलसिला जारी

बारिश का असर केवल दिल्ली तक सीमित नहीं है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 1 सितंबर को भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है. वहीं 3 से 6 सितंबर के बीच कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात और तटीय कर्नाटक में लगातार भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. 4 और 5 सितंबर को गुजरात के कुछ क्षेत्रों में अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है.

यह भी पढ़ें - Delhi NCR Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बारिश से आफत, कई रास्तों पर ट्रैफिक जाम

monsoon update India Monsoon Update Delhi NCR Weather News imd alert Delhi NCR Weather
Advertisment