/newsnation/media/media_files/2025/07/23/delhi-ncr-weather-update-23-july-2025-07-23-09-41-38.jpg)
Delhi NCR Weather: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उससे सटे इलाकों जैसे एनसीआर में सावन शिवरात्रि की शुरुआत ही झमाझम बारिश के साथ हुई. सुबह से ही बादलों ने कई इलाकों में डेरा डाला हुआ था. जैसे ही दिन आगे बढ़ने लगा वैसे ही बदरा जमकर बरसे. कई इलाकों में तो घनघोर अंधेरा हो गया और इसके साथ ही मूसलाधार बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से बड़ी राहत देने का काम किया. हालांकि जोरदार बारिश ने एक बार फिर यातायात व्यवस्था को चरमरा दिया. दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में सुबह से ही यातायात प्रभावित हो गया. स्कूल से लेकर दफ्तर तक जाने वालों को खासी मशक्कत करना पड़ी.
दिल्ली में बारिश के साथ लगा जाम
दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह हुई बारिश के बाद यातयात व्यवस्था पर भी इसका सीधा असर पड़ा है. कई इलाकों में लोगों को भारी जाम का सामना करना पड़ रहा है. स्कूल से लेकर ऑफिस जाने वाले लोगों को खासी मशक्कत करना पड़ रही है. सड़कों पर भी जल जमाव की स्थिति बनी हुई है.
#WATCH | Delhi: Latest visuals from Minto Bridge; traffic running smoothly.
— ANI (@ANI) July 23, 2025
The national capital received heavy rainfall this morning. pic.twitter.com/f2pL2JFeC4
दिल्ली में मौसम हुआ सुहावना
दिल्ली और उससे सटे इलाकों में बुधवार की सुबह से ही मौसम सुहावना बना हुआ था. तेज हवाओं के साथ घने काले बादलों ने डेरा जमा लिया था. हालांकि ये डेरा ज्यादा देर नहीं चला और बारिश में तब्दील हो गया. बारिश के साथ ही राजधानी के लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली. तापमान में आई गिरावट के चलते लोगों को उमस से भी मुक्ति मिली. नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद के साथ-साथ गुरुग्राम में भी बारिश का ऐसा ही आलम रहा.
इन राज्यों के लिए जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. खास तौर पर 6 राज्यों में आने वाले दो दिन में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इनमें जम्मू-कश्मीर से लेकर तेलंगाना, असम, महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे राज्य शामिल हैं. यानी दक्षिण से लेकर मध्य और उत्तर पूर्वी भारत में भी इस वक्त मानसून का असर दिखाई दे रहा है.
आईएमडी के मुताबिक कोंकण, गोवा के तटीय इलाकों में भी अच्छी बारिश के संकेत हैं. इसके साथ ही राजस्थान जहां आमतौर पर बारिश कम ही दर्ज की जाती थी वहां भी आने वाले दो से तीन दिन में अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है. बता दें कि इस बार राजस्थान में मानसून ज्यादा ही मेहरबान है. अजमेर और जोधपुर समेत कई इलाकों में इन दिनों बाढ़ जैसे हालात देखने को मिल रहे हैं.
The monsoon trough at mean sea level now passes through Sri Ganganagar, Rohtak, Lucknow, Varanasi, Daltonganj, Jamshedpur, Contai and thence eastwards to northeast Bay of Bengal.#WeatherUpdate #LowPressureArea #Depression #Monsoon2025 #WeatherForecast #RainfallExpected… pic.twitter.com/3kPALo5FAi
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 22, 2025
पहाड़ी राज्यों में भी मानसून मेहरबान
उधर पहाड़ी इलाकों की बात करें तो यहां भी मानसून मेहरबान ही नजर आ रहा है. हिमाचल प्रदेश में कई जगहों पर पहले ही भारी बारिश के चलते भूस्खलन की खबरें सामने आ रही हैं. मंडी में तो तबाही मची हुई है. वहीं कई अन्य क्षेत्रों में भी मकान ढहने की खबरें आ रही हैं. इसके साथ ही देवभूमि उत्तराखंड में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है. ज्यादातर जिलों में इन दिनों बारिश का असर दिखाई दे रहा है. आने वाले 72 घंटों में भी कई जिलों में अच्छी बारिश के आसार बने हुए हैं.
उत्तर भारत में कैसा रहेगा मानसून
मानसून की बात करें तो उत्तर भारत के भी राज्यों में इनका असर दिखाई देने लगा है. दरअसल आईएमडी के मुताबिक इन इलाकों में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. बीते कुछ दिनों से कई क्षेत्रों में जोरदार उमस ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी थी. वहीं 23 जुलाई को सुबह से ही बदरा बरस रहे हैं. ऐसे में तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं लो प्रेशर के चलते इस हफ्ते मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने के आसार हैं.