/newsnation/media/media_files/2025/03/06/fT01DokMgsdMlyjA07f5.jpg)
Photograph: (Social Media)
Delhi Weather: दिल्ली-NCR में वीकेंड के अंत में नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम फिर बदलने के आसार बने हुए हैं. बताया जा रहा है कि शनिवार और रविवार दोनों दिन हल्का घना कोहरा छाया रहने वाला है. दिनभर आसमान में बादल रहेंगे. इस बीच धूप निकल सकती है. हालांकि ठंड बरकरार रहने वाली है. मौसम विभाग ने दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. शुक्रवार की सुबह हल्का मध्यम कोहरा रहने की उम्मीद है. वहीं आसमान में बादल छाए रहने वाले हैं.
इस बीच अधिकतम और न्यूनतम तापमान 19 और 9 डिग्री सेल्सियस होने की उम्मीद है. वीकेंड पर मौसम में बदलाव के बाद अधिकतम तापमान में गिरावट की उम्मीद है.
सुबह हल्का से घना कोहरा छाया रहा
दिल्ली में गुरुवार की सुबह हल्का से घना कोहरा छाया रहा. इसके कारण विजिबिलिटी पर असर दिखा. पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे. इस दौरान बीच-बीच में धूप निकली. इस तरह का मौसम शुक्रवार को भी देखने को मिलेगा. सुबह कोहरा छाने के कारण वाहनों की रफ्तार कम होगी. इसके साथ तापमान में गिरावट होगी.
पालम सबसे ठंडा इलाका रहा
आपको बता दें कि गुरुवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 11.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सामान्य से 2.6 डिग्री ज़्यादा था.वहीं अधिकतम तापमान 17.9 डिग्री सेल्सियस था. यह सामान्य से 4.2 डिग्री कम था. यहां पर नमी का स्तर 100 से 83 प्रतिशत के बीच रहा. दिल्ली में गुरुवार को पालम सबसे ठंडा इलाका रहा. यहां पर अधिकतम तापमान 15.3 डिग्री सेल्सियस रहा. ये सामान्य से 6.8 डिग्री कम था. पालम में न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: यूजीसी के नए नियमों पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, हाई लेवल कमेटी का होगा गठन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us