Weather Update : दिल्ली-NCR में अब पड़ेगी झुलसाने वाली गर्मी, अगले हफ्ते 37 ड‍िग्री तक पहुंचेगा तापमान!

Weather Update : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में बूंदाबांदी से मिली थोड़ी राहत के बाद मौसम फिर से गर्म होने लगा है. इस बीच मौसम विभाग ने गर्मी को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Delhi hot Weather

Delhi hot Weather Photograph: (Social Media)

Weather Update : दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए एक बुरी खबर है. अभी तक 13 मार्च से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से लगातार रुक-रुक कर नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव समेत दिल्ली में हल्की बारिश हो रही थी और 35 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल रही थी. जिस वजह से लगातार मौसम सुहावना बना हुआ था और लोगों को हल्की ठंड का एहसास हो रहा था, लेकिन मौसम विज्ञान विभाग की ओर से ताजा अपडेट में बताया गया कि 21 मार्च को अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें-  Maiya Samman Yojana : मैया सम्मान योजना में नया अपडेट, लिस्ट से कट गया इनका नाम!

क्या है मौसम विभाग की रिपोर्ट

पूरी दिल्ली 37 डिग्री सेल्सियस पर तपने के लिए तैयार हो जाए, क्योंकि अगला सप्ताह में पड़ने वाले 21 मार्च के दिन यानी शुक्रवार को कम से कम अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा, जिस वजह से लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा और तो और जो हवाएं चल रही हैं उनका दौर भी रुक जाएगा. फिलहाल भारत मौसम विज्ञान विभाग के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर आरके जेना  ने बताया कि आज 16 मार्च को दिल्ली का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. बात करें नोएडा की तो नोएडा का तापमान भी लगभग 29 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. इसी के साथ गुड़गांव और नोएडा समेत गाजियाबाद का तापमान एक जैसा रहेगा. क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ जो 13 मार्च को सक्रिय हुआ था उस वजह से लगातार 16 मार्च तक रुक-रुक कर पूरे नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और दिल्ली में हल्की बारिश हुई थी.

यह खबर भी पढ़ें- Vande Bharat : होली पर यात्रियों को रेलवे का तोहफा- अब वंदे भारत में मिलेंगे चिप्स-बिस्किट और कोल्ड ड्रिंक

35 से 37 डिग्री सेल्सियस तक चढ़ेगा पारा

आज से हवाओं का सिलसिला धीमा होगा यानी अभी तक जो 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थी अब 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. मौसम विभाग के मुताबिक 17 मार्च को बादल रहेंगे. 18 और 19 मार्च को भी बादल रहेंगे और 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलती रहेंगी. इसके अलावा धूप हल्की रहेगी और 20 मार्च को भी धूप हल्की रहेगी. लेकिन 21 मार्च से मौसम पूरी तरह से साफ हो जाएगा. मौसम बड़ी करवट लेगा, जिस वजह से अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री सेल्सियस तक जाने का पूर्वानुमान है. उन्होंने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक दिन का तापमान तो बढ़ेगा ही, लेकिन रात का तापमान भी अब बढ़ेगा.

today weather update news weather update news today Weather Update News Weather Update
      
Advertisment