New Update
दिल्ली में रविवार को कई जगहों पर बारिश का अलर्ट जारी किया गया. इस के आधार पर कई जगहों पर हल्की, वहीं जगहों पर तेज बारिश हुई. आने वाले चार दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में बारिश के आसार बने हुए हैं. मौसम विभाग के अनुसार, ईस्ट दिल्ली, सेंट्रल दिल्ली, साउथ ईस्ट दिल्ली और शाहदरा जैसे क्षेत्रों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इसी के साथ मौसम विभाग ने यह आशंका जताई है कि दिल्ली-एनसीआर में देर रात बदात छाए रहने वाले हैं. वहीं कई जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान कई जगहों पर जलजमाव के हालात बनेंगे.