/newsnation/media/post_attachments/images/2023/11/03/ngt-41.jpg)
NGT( Photo Credit : social media)
Delhi NCR: दिल्ली और इसके आसपास के शहरों में वायु प्रदूषण से हालात बदतर बने हुए हैं. ऐसे स्थिति में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने शुक्रवार को गहरी चिंता जताई है. उसने तुरंत जरूरी कार्रवाई पर जोर दिया है. ऐसे में इन शहरों में वायु प्रदूषण की रोकथाम और नियंत्रण का तुरंत कार्रवाई की आवश्यकता है. इस तरह से निवासियों के लिए बेहतर वायु गुणवत्ता तय हो सके. एनजीटी ने उन राज्यों के मुख्य सचिवों से जबाव मांगा है, जिनके शहरों में एक्यूआई गंभीर, बहुत खराब स्तर तक गया है.
On the Air pollution situation, National Green Tribunal (NGT) says, "A serious condition is reflected in various cities in Air Quality Bulletins. Hence, immediate action is required for prevention and control of the air pollution in these cities so as to ensure better air quality… pic.twitter.com/Lwm3YyOIUH
— ANI (@ANI) November 3, 2023
एनजीटी इस दौरान तुरंत बड़ी कार्रवाई करने के साथ ट्रिब्यूनल के सामने रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है. शहर में एक्यूआई गुरुवार से ही खराब स्थिति में देखा गया. शुक्रवार को सुबह नौ बजे ये 471 तक पहुंच गया. यहां पर खराब मौसम की मुख्य वजह पराली है. इसके साथ वाहनों से निकलने वाला धुआं.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand: ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर CM धामी बोले, करीब 94 हजार करोड़ के MOU हुए
दिल्ली में 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) गुरुवार को 392 है. ये बुधवार को 364, मंगलवार को 359 रहा. वहीं बीते सोमवार को 347, रविवार को 325, शनिवार को 304 और शुक्रवार को 261 दर्ज किया गया. बीते कुछ समय में दिल्ली की वायु गुणवत्ता में गिरावट देखी गई है. गुरुवार को एक्यूआई गंभीर श्रेणी में पहुंच गया. दिल्ली-एनसीआर में चौथे दिन शुक्रवार को घना कोहरा देखा गया. यहां पर पूरे दिन दमघोंटू धुंध छाई रही. यहां पर कई स्थानों पर पीएम 2.5 रहा.
वायु प्रदूषण की स्थिति पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) का कहना है कि कई शहरों में वायु गुणवत्ता बुलेटिन में गंभीर स्थिति देखी गई है। ऐसे में इन शहरों में वायु प्रदूषण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए तुरंत कार्रवाई की जरूरत है। एनजीटी ने उन राज्यों के मुख्य सचिवों से जवाब मांगा है, जहां शहरों का AQI गंभीर है या बहुत खराब है।
Source : News Nation Bureau