दिल्ली-NCR में भारी बारिश, IMD ने जारी किया Red Alert! जलमग्न सड़कों से ट्रैफिक जाम

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार शाम हुई भारी बारिश के चलते भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव और गाजियाबाद में आने वाले घंटों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. हवा की गति 30-50 किमी/घंटा रहने की उम्मीद है.

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार शाम हुई भारी बारिश के चलते भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव और गाजियाबाद में आने वाले घंटों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. हवा की गति 30-50 किमी/घंटा रहने की उम्मीद है.

author-image
Sourabh Dubey
New Update
delhi rain

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार शाम हुई भारी बारिश के चलते भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव और गाजियाबाद में आने वाले घंटों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. हवा की गति 30-50 किमी/घंटा रहने की उम्मीद है.

Advertisment

भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) ने शाम को जारी बयान में कहा कि, "अगले दो घंटों में उत्तरी दिल्ली, मध्य दिल्ली, नई दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, एनसीआर में मध्यम गरज और बिजली के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है."

दिल्ली-एनसीआर के अलावा, आसपास के इलाकों, जिनमें पानीपत, भिवानी, झज्जर, जिंद, हिसार, करनाल, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनोर, नूंह, रेवाडी, अलवर, नारनौल, पलवल, होडल, हथीन, अलीगढ, बुलन्दशहर और मथुरा में भी बारिश हो सकती है. 

दिल्ली में बारिश, कई इलाकों में जलभराव

भारी बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के कई इलाकों में जलभराव हो गया, जिससे कई सड़कों पर यातायात प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग ने 5 अगस्त तक बारिश का मौसम जारी रहने की भविष्यवाणी की है. 

ट्रैफिक होगा प्रभावित

गौरतलब है कि, दिल्ली एनसीआर में बारिश की संभावना को देखते हुए ट्रैफिक पर भी इसका असर पड़ेगा. बता दें कि, पिछले दिनों हुई बारिश के बाद जलभराव की स्थिति पैदा हो गई, जिसके बाद सड़क पर आवाजाही की परिस्थिति में काफी परेशानी पेश आई.

Advertisment