नोएडा के सेक्टर 40 में रहने वाले एक उद्योगपति की मौत के बाद उनकी बेटियों ने अपने पिता की अंतिम यात्रा को एक बारात की तरह धूमधाम से निकाला। गाजे-बाजे के साथ सभी बेटियां श्मसान तक नाचती हुईं पहुंची।
दरअसल उद्योगपति और नोएडा इंटरप्रेन्योर्स एसोशिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरी भाई लालवानी (65) का 9 नवंबर को निधन हो गया था। उद्योगपति लालवानी को ब्रेन स्ट्रोक हुआ था। जिसके बाद उन्हें नोएडा के ही एक हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था जहां उनकी मौत हो गई।
शनिवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया था। इस दौरान बड़ी बेटी ने कहा, 'पापा की अंतिम इच्छा थी कि जिस तरह बच्चे के जन्म के समय उत्सव मनाया जाता है, ठीक उसी तरह मौत के बाद अंतिम यात्रा को अंतिम उत्सव की तरह मनाएं।'
और पढ़ें: जावड़ेकर का राहुल पर पलटवार, कहा-'विकास पागल नहीं हुआ है, कांग्रेस पगला गई है'
बड़ी बेटी ने कहा कि उनके पापा का मानना था कि मौत जिंदगी से भी खूबसूरत होगी, क्योंकि उसे पाने के लिए जिंदगी गंवाना पड़ता है। इसलिए उनके पापा की इच्छा थी कि उनके मौत में अंतिम उत्सव मनाया जाए।
शनिवार को यह अंतिम यात्रा उत्सव मनाते हुए सुबह 10 बजे उनके घर से निकली और सेक्टर 94 तक गई। इस दौरान उनकी बेटियों ने पिता की अर्थी को कंधा दिया और मुखाग्नि भी दी।
बता दें कि 90 के दशक में गुटखा किंग के नाम से मशहूर हुए लालवानी की 4 बेटियां हैं। 1989 में ही वे दिल्ली के शालीमार बाग से नोएडा आए थे।
और पढ़ें: दोषी की पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में कल होगी सुनवाई
Source : News Nation Bureau