होली से पहले बदला मौसम का मिजाज, दिल्ली-NCR में हुई बारिश

भले ही मौसम के मिजाज में ठंड का इजाफा हो गया है, लेकिन लोग इसका आनंद लेते नजर आए।

भले ही मौसम के मिजाज में ठंड का इजाफा हो गया है, लेकिन लोग इसका आनंद लेते नजर आए।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
होली से पहले बदला मौसम का मिजाज, दिल्ली-NCR में हुई बारिश

फाइल फोटो

दिल्ली और एनसीआर में होली के पहले मौसम का मिजाज बदल गया है। मार्च के महीने में गर्मियां शुरू हो जाती हैं, लेकिन जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में बर्फबारी की वजह से एक बार फिर ठंड वापस लौट आई है।

Advertisment

मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह से ही आकाश में बादल छाए हुए हैं। दिन में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। यहां का तापमान सामान्य से 4 डिग्री कम दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में एटीएम से फिर निकला 2 हजार रुपये का नकली नोट

मौसम का आनंद लेते दिखे लोग

भले ही मौसम के मिजाज में ठंड का इजाफा हो गया है, लेकिन लोग इसका आनंद लेते नजर आए। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में अच्छी बारिश की आशंका है। शनिवार तक मौसम का रुख यही रहेगा।

जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी

बता दें की जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में बारिश के साथ बर्फबारी हो रही है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, 'पिछले 24 घंटों के दौरान पहलगाम और राज्य के कई अन्य ऊंचाई इलाकों में बर्फबारी हुई।'

ये भी पढ़ें: हैप्पी होली पर पीएम मोदी का हैप्पी मदर्स डे- मैटर्निटी लीव अब 26 हफ़्ते, लोकसभा ने बिल किया पास

मतगणना से पहले बारिश होने की आशंका

मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी में अगले 48 घंटे में बूंदाबांदी होने के आसार हैं। 11 मार्च को उत्तर प्रदेश में मतगणना होनी है। ऐसे में मतगणना के दौरान भी बारिश होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें: आयरन-कैल्शियम से भरपूर आहार लेने के ये हैं आसान तरीके

Source : News Nation Bureau

News in Hindi delhi rains NCR rains
Advertisment