दिल्ली-NCR की हवा हुई जहरीली, प्रदूषण बढ़ने के कारण GRAP 4 लागू करने का लिया फैसला

दिल्ली में लगातार AQI का स्तर खराब होता जा रहा है. GRAP स्टेज -IV की पांबंदियों को लागू कर  दिया है. ये पाबंदियां 18 नवंबर, 2024 सोमवार की सुबह आठ से बजे से लागू होगी. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
delhi pollution

वायु गुणवत्ता खराब होने के कारण ये प्रयास किया

दिल्ली में लगातार AQI का स्तर गिरता जा रहा है. ऐसे में दिल्ली समेत पूरे एनसीआर क्षेत्र में GRAP स्टेज -IV की पाबंदियां लागू हो चुकी है. ये पाबंदियां 18 नवंबर, 2024 सोमवार की सुबह आठ बजे  से लागू हो जाएंगी. दैनिक AQI बुलेटिन के अनुसार, आज शाम से 4 बजे दिल्ली का औसत AQI 441 दर्ज किया गया है. यह शाम को सात बजे बढ़कर 457 हो गया. 

Advertisment

ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान तैयार

दिल्ली-एनसीआर में मौसम में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान तैयार किया है. इसके संचालन को लेकर उप-समिति ने एनसीआर और आसपास के इलाकों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने रविवार को आपातकलीन एक बैठक बुलाई. इस उप-समिति ने क्षेत्र में मौसम संबंधी स्थितियों और वायु गुणवत्ता सूचकांक की समीक्षा की.  

ये भी पढ़ें: इजरायली हमले के बीच अभी-अभी ईरान ने ले​ लिया बड़ा निर्णय, बैठक में लिया गुप्त फैसला, लीक होने पर सजा का ऐलान

वायु गुणवत्ता खराब होने के कारण ये प्रयास किया

इस दौरान आईएमडी/आईआईटीएम की ओर से उपलब्ध कराए आकंड़ों के अनुसार, आज शाम 4   बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई 441 दर्ज किया गया. शाम छह बजे तक यह लगातार बढ़ता रहा. दिल्ली का औसत AQI 452 था. मौसम और जलवायु संबंधी परिस्थितियों के कारण शाम 7 बजे से  बढ़कर 457 हो गया.  वहीं, एनसीआर की वायु गुणवत्ता खराब होने के कारण ये प्रयास किया जा रहा है. क्षेत्र में वायु गुणवत्ता में और गिरावट को रोकने को लेकर उप-समिति आज शाम को दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में ग्रेप स्टेज-IV की पाबंदियां लगाने की घोषणा की. ये पाबंदियां सोमवार सुबह आठ बजे से लागू होगी. 

delhi pollution control delhi pollution news hindi delhi pollution update delhi poll Delhi Pollution Free delhi pollution
      
Advertisment