Delhi Mustafabad Building Collapse: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में बिल्डिंग गिरने के बाद अब तक चार लोगों के मौत की जानकारी सामने आई है. शुक्रवार देर रात हुए इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की भी जानकारी है. बता दें कि चार मंजिला बिल्डिंग के मलबे में अब भी 10 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस की मानें तो हादसे में 22 से ज्यादा लोग मलबे में दबे थे. इनमें से 14 लोगों को तो रेस्क्यू कर लिया गया है. इन सभी घायलों को जीटीबी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया.
बता दें कि बीती रात मौसम ने अचानक अपना मिजाज बदला और इसके बाद तेज हवाएं और आंधी चलने लगी थी. इसी दौरान 2 बजकर 50 मिनट पर चार मंजिला बिल्डिंग गिरने की जानकारी मिली थी. इसके बाद डिप्टी स्पीकर और मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट मौके पर पहुंचे और कहा कि यह हादसा एमसीडी की लापरवाही और भ्रष्टाचार की वजह से हुआ है.