Delhi Murder: आरोपी साहिल ने काफी देर तक लड़की का किया इंतजार, नया CCTV फुटेज आया सामने

Delhi Murder: नए सीसीटीवी फुटेज में 20 वर्षीय हत्यारोपी पहले से ही पीड़िता का इंतजार करता दिख रहा है. 

Delhi Murder: नए सीसीटीवी फुटेज में 20 वर्षीय हत्यारोपी पहले से ही पीड़िता का इंतजार करता दिख रहा है. 

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Delhi Murder

Delhi Murder( Photo Credit : social media)

Delhi Murder: उत्तर-पश्चिमी दिल्ली की शाहबाद डेयरी की एक सड़क पर सिरफिरे युवक ने सरेआम अपनी कथित प्रेमिका का बेरहमी से कत्ल कर दिया. उसने पहले उसे चाकुओं से गोदा. बाद में उस पर भारी भरकम पत्थर से प्रहार कर मार डाला. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें वह हत्या की घटना को अंजाम देता दिख रहा है. अब एक नया सीसीटीवी फुटेज ने सनसनी फैला दी है. इसमें हत्यारोपी 20 वर्षीय साहिल हत्या से पहले पीड़िता का इंतजार करता दिख रहा है. 

Advertisment

दिल्ली में नाबालिग लड़की की बड़ी बेरहमी से हत्या ने लोगों के बीच सनसनी फैला दी है. साहिल ने 16 वर्षीय लड़की पर 20 से ज्यादा बार चाकू से वार किया. इसके बाद उसने सीमेंट की सिल्लियों से लड़की ताबड़तोड़ वार किए. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पाया गया कि उसके शरीर पर चोट के 34 निशान थे. उसकी खोपड़ी फट गई थी. सोशल मीडिया पर वायरल एक CCTV फुटेज में साहिल को उसी स्थान पर देखा गया, जहां पर उसने हत्या को अंजाम दिया. वह इस स्थान पर एक शख्स से बातचीत करता दिखाई दिया. यहां पर बाद में उसे लड़की बेरहमी से मार डाला. 

Source : News Nation Bureau

delhi 16 year old girl Sakshi murder case Delhi Murder newsnation delhi minor girl murder cctv friendship and murder of Sakshi sahil newsnationtv delhi girl Sakshi killer sahil khan
Advertisment