Delhi Wife Killed Husband: यूपी में हत्या, उत्तराखंड में फेंका शव, सामने आई एक और सोनम

Delhi Wife Killed Husband: दिल्ली से एक और राजा रघुवंशी जैसी वारदात सामने आई है. यहां एक बेवफा शादीशुदा महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की जान ले ली.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Delhi Wife Killed Husband: दिल्ली से एक और राजा रघुवंशी जैसी वारदात सामने आई है. यहां एक बेवफा शादीशुदा महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की जान ले ली.

Delhi Murder Case: दिल्ली से मध्य प्रदेश के इंदौर की तरह लालच, बेवफाई और साजिश की खौफनाक दास्तान सामने आई है. इसे राजा रघुवंशी जैसा हत्याकांड बताया जा रहा है. फर्क सिर्फ इतना है कि इस बार सोनम नहीं, बल्कि सिंधु नाम की महिला ने अपने प्रेमी परितोष के साथ मिलकर अपने ही पति की निर्मम हत्या कर दी.

ये है पूरा मामला

Advertisment

56 वर्षीय रविंद्र कुमार, जो दक्षिणी दिल्ली के राजौरी इलाके में रहते थे, जून की शुरुआत में अचानक लापता हो गए थे. परिवार वालों को कुछ समझ नहीं आया. इसी बीच 5 जून को उत्तराखंड के कोर्टद्वार क्षेत्र में एक अज्ञात शव मिलने की सूचना मिली. पुलिस ने जब जांच की, तो शव की पहचान रविंद्र के रूप में हुई. इसके बाद पत्नी सिंधु और उसके प्रेमी परितोष पर शक गहराने लगा.

ऐसे शुरू हुई फरेब की कहानी

पुलिस जांच में सामने आया कि सिंधु एक फिजियोथेरेपी सेंटर चलाती थी, जहां परितोष नाम का युवक इलाज के लिए आया था. यहीं से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और धीरे-धीरे उनका अफेयर शुरू हो गया. सिंधु अपने पति से करीब 20 साल छोटी थी और पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते थे.

फिर रची मौत की साजिश

रविंद्र के पास दिल्ली में कई प्रॉपर्टी थीं, जिनसे करीब एक लाख रुपये मासिक किराया आता था. लेकिन हाल ही में एक चेक बाउंस मामले में रविंद्र जेल गए थे और 18 लाख के कर्ज को चुकाने के लिए एक संपत्ति बेचने की योजना बना रहे थे. इसी डर से कि कहीं संपत्ति हाथ से न निकल जाए, सिंधु और परितोष ने मिलकर 31 मई को नागी (यूपी) में पार्टी के बहाने रविंद्र को बुलाया, उसे शराब पिलाई और फिर उसकी छाती व गर्दन पर वार कर हत्या कर दी. शव को एसयूवी में डालकर कोर्टद्वार ले गए और वहां खाई में फेंक दिया.

पोस्टमार्टम में खुली पोल

शुरुआत में मामला सड़क हादसा लग रहा था, लेकिन पोस्टमार्टम में पसलियां टूटने की पुष्टि हुई. मोबाइल लोकेशन, सीसीटीवी फुटेज और एक कागज की पर्ची के जरिए पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझा ली. फिलहाल सिंधु और परितोष पुलिस की गिरफ्त में हैं और जल्द ही कोर्ट में पेश किए जाएंगे. 

यह भी पढ़ें: Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम के भाई को कब पता चला कि उसकी बहन कातिल है, गोविंद ने खुद किया खुलासा

state News in Hindi state news Delhi Murder case Delhi Murder Case news delhi crime news Delhi Crime News in hindi
Advertisment