दिल्ली में आज घोषित होगी MCD चुनाव की तारीख, चुनाव आयोग की तैयारियां पूरी

इसके अलावा करीब 1 लाख से अधिक कर्मचारी चुनावी प्रक्रिया को पूरा करने में लगाए जाएंगे. साथ ही कुछ फीसदी कर्मचारी रिजर्व रहेंगे.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
MCD

अप्रैल में खत्म हो रहा है तीनों नगर निगमों का कार्यकाल.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

दिल्ली में नगर निगम चुनाव का इंतजार खत्म हो गया है. आज शाम पांच बजे चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा. चुनाव आयोग द्वारा ऐलान के साथ ही राजधानी में चुनाव आचार संहिता भी लागू हो जाएगी. जानकारी के अनुसार अप्रैल के दूसरे हफ्ते में दिल्ली में चुनाव की संभावना बनी हुई है. 15 अप्रैल से पहले 38 काउंटिंग सेंटर पर वोटों की गिनती की जाएगी. वहीं दिल्ली के राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव को लेकर अपनी तमाम तैयारियां पूरी कर ली है.

Advertisment

इसके अलावा करीब 1 लाख से अधिक कर्मचारी चुनावी प्रक्रिया को पूरा करने में लगाए जाएंगे. साथ ही कुछ फीसदी कर्मचारी रिजर्व रहेंगे. यानी यदि कोई कर्मचारी किसी कारण से अपनी ड्यूटी में नहीं आ सका, तो उसकी जगह पर रिजर्व कर्मचारी का इस्तेमाल किया जाएगा.

दरअसल दिल्ली के तीनों नगर निगमों पर बीजेपी का बीते पंद्रह सालों से कब्जा है. भाजपा ने लगातार तीसरी बार निगम चुनाव जीता है, लेकिन कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सत्ता में आने की लगातार कोशिश कर रही हैं. अप्रैल महीने में दिल्ली के तीनों निगमों दक्षिणी दिल्ली नगर निगम, उत्तरी दिल्ली नगर निगम और पूर्वी दिल्ली नगर निगम का कार्यकाल समाप्त हो रहा है.

HIGHLIGHTS

  • पंद्रह सालों से तीनों निगमों पर बीजेपी का कब्जा
  • आप ने इस बार झोंक रखी है अपनी पूरी ताकत
  • 15 अप्रैल से पहले होगी 38 काउंटरों पर गिनती
नगर निगम दिल्ली MCD delhi एमसीडी municipal-corporation election commission Date चुनाव निर्वाचन आयोग
      
Advertisment